ज्वेलरी दुकान में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या, फायरिंग करते हुए भाग निकले अपराधी
अपराधियों ने व्यवसायी को ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी थीं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया. वहां चिंताजनक हालत देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गयी.
पटना के सोहसराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने व्यवसायी को ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी थीं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया. वहां चिंताजनक हालत देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गयी.
मृत व्यवसायी सुमन कुमार चिंटू बगल के ही मगध कॉलोनी निवासी नंदलाल प्रसाद के पुत्र थे और सुहागन ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी दुकान चलाते थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. हालांकि, ज्वेलरी दुकान में लूट कितने की हुई है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. दुकान से महज 300 मीटर की दूरी पर एसपी और डीएम का आवास है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गये.
हालांकि, स्थानीय लोग अपराधियों को पकड़ने के लिए कुछ दूर के लिए दौड़े, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किये हैं. सूचना मिलते ही एसपी अशोक मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच कर वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगध कॉलोनी स्थित सुहागन ज्वेलर्स में पहले पांच बदमाश खरीदार बनकर अंदर घुसे थे. इसके बाद दुकानदार और बदमाशों में बहस और झड़प हो गयी. कुछ ही देर में बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी. इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये.
साथ में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क भी उठा ले गये. लगातार गोली चलने से घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. बड़ी संख्या में लोग दुकान के पास जुटे गये थे. घटना के बाद सदर डीएसपी समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. दुकानदार के परिजन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.