Loading election data...

Bihar : सीवान में लूट का विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार हत्या, घटना के विरोध में सड़क जाम

लालबाबू सोनी प्रतिदिन की तरह आंदर बाजार स्थित अपनी आभूषण की दुकान को बंद कर परिवार के दो अन्य लोगों के साथ अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधी मितवार गांव के समीप उन्हें रोक कर बाइक और आभूषण लूटने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 8:56 PM

बिहार के सीवान में हथियारबंद अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दिया. यह घटना आंदर थाना क्षेत्र के उसरी-आंदर मार्ग पर मितवार गांव के समीप की है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृत स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू सोनी (52 वर्ष) आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी श्याम देव सोनी के पुत्र थे. घटना के विरोध में परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों को आक्रोशित देख सदर अस्पताल के आपात कक्ष में तैनात डॉक्टर, कर्मचारी और मरीज वहां से भाग खड़े हुए. उसके बाद परिजनों ने डेड बॉडी को सदर अस्पताल के सामने सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया.

बताया जाता है कि लालबाबू सोनी प्रतिदिन की तरह आंदर बाजार स्थित अपनी आभूषण की दुकान को बंद कर परिवार के दो अन्य लोगों के साथ अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधी मितवार गांव के समीप उन्हें रोक कर बाइक और आभूषण लूटने लगे. जब लालबाबू सोनी ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गोली मार दी. घायल व्यवसायी को उपचार के लिए आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. मौत की सूचना मिलते ही परिवार एवं गांव के लोग आक्रोशित हो गये तथा सदर अस्पताल में जमकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग सदर अस्पताल के आपात कक्ष से मरीजों के बेड को खींच कर सड़क पर ले गये और सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. परिजनों ने बताया कि लालबाबू सोनी फेरी लगाकर आभूषण बेचते थे और आंदर बाजार में उनकी एक दुकान है.

परिजनों ने बताया कि आभूषण और बाइक की लूट हुई है, लेकिन आभूषण की रकम की जानकारी नहीं है. इधर लोगों के विरोध को देखते हुए सदर अस्पताल में नगर थाने के अलावे मुफस्सिल, सराय ओपी व महादेवा ओपी की पुलिस पहुंच गयी. नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित परिवार के लोगों को समझाने में जुटे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version