पटना: बाढ़ में चर्चित आभूषण कारोबारी के बेटे का अपहरण, ASP के सामने ही आया फिरौती का कॉल, सुरक्षित लौटा शिवम

पटना से सटे बाढ़ में एक चर्चित स्वर्ण कारोबारी सुनील कुमार के छह साल के बेटे शिवम का अपहरण अपराधियों ने कर लिया. एएसपी के सामने ही फिरौती का कॉल आया, अफसरों ने किडनैपर से बात भी की. वहीं 12 घंटे के अंदर पुलिस की तत्परता के कारण बच्चे को बरामद कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2023 8:05 AM

Patna Crime News: मंगलवार की सुबह पटना जिला अंतर्गत बाढ़ के दयाचक मोहल्ले के चर्चित स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार के छह साल के बेटे शिवम उर्फ शीबू का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपहरण के करीब दो घंटे के बाद अपराधियों ने परिजनों को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण की घटना वाजिदपुर रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास हुई.

एएसपी के सामने आया कॉल

शिवम के पिता ने बताया कि सुबह नौ बजे के आसपास हर दिन की तरह अपने बेटे को दुकान से सटे सेंडवार एकेडमी स्कूल के गेट के पास छोड़ कर दुकान चले आये थे. करीब डेढ़ घंटे बाद बच्चे का नाश्ता लेकर जब उसके चाचा स्कूल पहुंचे तो वहां की मैडम ने कहा कि शिवम आज स्कूल आया ही नहीं है. इसके बाद बवाल मच गया. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. अपहरण के करीब दो घंटे बाद शिवम के पिता सुनील के मोबाइल पर अपहरण करने वालों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जिस वक्त अपराधियों का फोन आया, उस समय सुनील के घर पर ही बाढ़ के एएसपी भारत सोनी मौजूद थे और घटना की जांच कर रहे थे.

पुलिस अफसरों ने अपराधियों से की बात

इस दौरान पुलिस अफसरों ने सुनील का फोन लेकर अपराधियों से बात भी की. बाद में कॉल डिटेल निकाला गया तो पता चला कि कॉल बख्तियारपुर के इलाके से आया है.पुलिस ने रात करीब नौ बजे बच्चे को बख्तियारपुर स्टेशन से बरामद कर लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस दबिश बढ़ने के कारण अपहर्ताओं ने बच्चे को बख्तियारपुर में छोड़ दिया था.

Also Read: बिहार: सतर्क रहिए! कहीं शिकार ना बना ले तेंदुआ, जानिए बांका में अचानक क्यों जारी किया गया अलर्ट..
एक ऑटो में शिवम को बिठा कर ले गया युवक

इस दौरान बाढ़ अनुमंडल के कई थानों के पुलिस पदाधिकारियों ने शिवम की बरामदगी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया. टेक्निकल की टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पता चला कि शिवम को एक युवक सीएनजी ऑटो में बिठाकर वाजिदपुर दुर्गा मंदिर की ओर ले गया. ऑटो के पीछे नीतीश राज लिखा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने कई ऑटो चालकों से भी पूछताछ की. साथ ही एसएसपी के निर्देश पर बच्चे की बरामदगी को लेकर एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. पुलिस टीम बाढ़, बख्तियारपुर के साथ ही लखीसराय इलाके में भी छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि देर रात पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

परिवार के किसी नजदीकी पर शक

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा और ग्रामीण एसपी मोहम्मद इमरान बाढ़ थाना पहुंचे. परिजनों का यह भी मानना है कि इस तरह की घटना को बेहद नजदीकी लोगों ने ही अंजाम दिया है. पुलिस इस मुद्दे पर भी जांच कर रही है. घटना के करीब 10 घंटे बीत जाने के बाद भी शिवम का कुछ पता नहीं चल पाया था. शिवम के पिता सत्यम ज्वेलर्स एंड स्टील नाम की दुकान चलाते हैं. बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भारत सोनी ने बताया कि शिवम की सकुशल बरामदगी कर ली जायेगी. पूरा पुलिस महकमा उसकी बरामदगी का प्रयास कर रहा है.

सुपौल में छात्रा का अपहरण का प्रयास

बताते चलें कि दो दिन पहले सुपौल जिला में एक घटना घटी. जब नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत अंतर्गत नाथपुर मध्य विद्यालय के समीप सोमवार दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया गया. हालांकि अपहरण मामले के दौरान छात्रा व उनके भाई के विरोध करने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने कई राउंड गोली चलाई, जिसमें नाबालिग छात्रा व उनके भाई बाल-बाल बच गये. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने नरपतगंज थाना पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नाबालिग छात्रा व उनके भाई सहित ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. साथ हीं घटनास्थल से खोखा बरामद करने का प्रयास किया गया. लेकिन घटनास्थल से खोखा पुलिस को बरामद नहीं हो पाया, इसके बाद नाबालिग छात्रा को नरपतगंज थाना लाया गया, जहां पर कई बिंदुओं पर पूछताछ व प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

नहीं थम रही घटनाएं

गौरतलब है कि पूर्व में भी अपहरण की कई घटना सामने आ चुकी है. कई मामलों में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और तब जाकर बरामदगी हुई वहीं कई मामलों में अपहरण के बाद बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. फिरौती के लिए भी अपहरण की घटना घटी है.

Next Article

Exit mobile version