भइया जल्दी आ जाओ वरना…, दहेज में नहीं मिली सोने की चेन तो पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Nalanda: बिहार के नालंदा में शादी के 6 महीने के बाद ही नवविवाहिता की दहेज में सोने की चेन न लाने की वजह से हत्या का मामला सामने आया है.

By Prashant Tiwari | January 4, 2025 3:41 PM
an image

बिहार के नालंदा में एक महिला को उसके ससुरालवालों ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह दहेज में सोने की चेन लेकर नहीं आई. मृतका की शादी 6 महीने पहले हुई थी. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, इधर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. 

फाइल फोटो

भइया जल्दी आ जाओ वरना… 

मृतका के भाई ने बताया की करीब 6 महीने पहले उसकी बहन संध्या की शादी दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी नगवां गांव निवासी प्रदीप कुमार से हुई थी. शादी के समय उन्होंने अपनी सामर्थय के अनुसार दहेज दिया था. इसके बावजूद बहन के ससुरालवाले उसे सोने की चेन दहेज में न लाने की वजह से परेशान करते थे. इसी कड़ी में शुक्रवार रात उसकी बहन ने फोन किया और रोते हुए कहा कि मेरे साथ सभी लोग मारपीट कर रहे हैं. जल्दी आइए नहीं तो मार डालेंगे फिर फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर बहन कॉल रिसीव नहीं की तो पूरा परिवार बहन के घर पहुंचा. वहां बहन का शव बेड पर पड़ा हुआ था और घर पर कोई मौजूद नहीं था.

ससुराल के लोग फरार

मृतका संध्या कुमारी अस्थावां थाना इलाके के शेरपुर गांव निवासी धुरी पासवान के पुत्री थी. धुरी पासवान ने अपनी बेटी की शादी 6 महीने पहले धूमधाम से की थी. परिजनों ने बताया कि शादी के समय सोने की चेन नहीं दी गई थी, जिसको लेकर पति के साथ-साथ सास और गोतनी परेशान करती थी, फिलहाल घर से सभी लोग फरार हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में दीपनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पति और पत्नी में विवाद होने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. मृतका संध्या के परिवार वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप देगी, महिला का पति दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है.

इसे भी पढ़ें: यह ट्रेन है गरीबों की राजधानी एक्सप्रेस, बिहार से दिल्ली पहुंचने में लेती है महज इतने घंटे का समय

Exit mobile version