14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खास : आपका सोना कितना सोणा केवल 200 में कराएं टेस्टिंग,पटना में है 11 हॉलमॉर्क वेरिफिकेशन सेंटर

सभी ज्वेलर्स अपने-अपने पैरामीटर से सोने की शुद्धता का दावा करता है, लेकिन अगर आपको सोने की शुद्धता की प्रमाणित टेस्ट कराना है, तो आप भारतीय मान ब्यूरो के हॉलमॉर्किंग सेंटर पर करा सकते हैं. यहां महज 200 रुपये देकर सोने की गुणवत्ता जांची जा सकती है. जांचकर्ता को सरकारी सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

सुबोध कुमार नंदन, पटना

सभी ज्वेलर्स अपने-अपने पैरामीटर से सोने की शुद्धता का दावा करता है, लेकिन अगर आपको सोने की शुद्धता की प्रमाणित टेस्ट कराना है, तो आप भारतीय मान ब्यूरो के हॉलमॉर्किंग सेंटर पर करा सकते हैं. यहां महज 200 रुपये देकर सोने की गुणवत्ता जांची जा सकती है. जांचकर्ता को सरकारी सर्टिफिकेट भी मिलेगा. इसकी जानकारी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) पटना के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता ने दी.

Also Read: बेगूसराय के आठ गांवों में कुत्ते बन गये आदमखोर, लोगों का दावा दारू पीकर बने हिंसक

पटना में 11 हॉलमार्किंग सेंटर

सोने के शुद्धता की जांच का असली टेस्ट केमिकल एनालिसिस से होता है और इसके लिए मानक ब्यूरो की ओर से लिस्टेड हॉलमॉर्किंग सेंटर बीआइएस के एप भी उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि अगर आप चार या उससे कम नग (पीस) आभूषणों की जांच करवाते हैं, तो जांच के चार्ज 200 रुपये है और पांच या उससे अधिक नग आभूषणों के लिए प्रत्येक नग जांच की चार्ज 45 रुपये है. जब भी आप हॉलमार्क लगे सोने के नये आभूषणों खरीदें, तो उसकी शुद्धता का सत्यापन बीआइएस केयर एप के एचयूआइडी सत्यापित करें. सुमन ने बताया कि सूबे में 38, जबकि पटना में 11 हॉलमार्किंग सेंटर हैं, जहां जाकर कोई भी गहने की शुद्धता की जांच करा सकते हैं.

Also Read: JDU विधायक के बिगड़े बोल, बीडीओ को कहा मार लगेगी तो ठीक हो जायेगा, वीडियो हो रहा वायरल

एक नजर में हॉलमार्किंग सेंटर

नाकोडा हॉलमार्किंग सेंटर, कदमकुआं

एसआर हॉलमार्किंग सेंटर, बाकरगंज

श्री सिद्धनाथ हॉलमार्किंग सेंटर, बाकरगंज

एसजी एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर, बाकरगंज

रिद्धि-सिद्धि हॉलमार्किंग एंड बुलियन प्राइवेट लिमिटेड, बाकरगंज

पटना हॉलमार्किंग सेंटर, बाकरगंज

शिव नंदन एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर, बाकरगंज

महावीर हॉलमार्किंग सेंटर, बाकरगंज

श्रीभृगु हॉलमार्किंग एंड एसेयिंग सेंटर, बाकरगंज

आरबीआर हॉलमार्किंग सेंटर, बाकरगंज

श्री बाला जी हॉलमार्किंग एंड टंच सेंटर, बाकरगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें