13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बांका में जहां सोने के भंडार होने की है संभावना, खुदाई के दौरान वहां से निकल रहे सुनहरे पत्थर

बांका में इन दिनों जमीन के अंदर सोने व अन्य दुर्लभ खनिजों के भंडार होने की संभावना पर खुदाई का काम चल रहा है. इस बीच अब जमीन के अंदर से सुनहरे व अन्य रंगों के पत्थर निकलने शुरू हो गए हैं. जानिए कहां चल रही है खुदाई और क्या है मामला..

बिहार के जमुई जिले के बाद अब बांका जिले में जमीन के अंदर सोने के भंडार होने की आशंका जताई गयी है जिसके बाद अब चिन्हित स्थल पर खुदाई का काम किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के केरवार गांव में दस कट्ठा की चिह्नित भूखंड पर भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) की टीम के द्वारा खुदाई की जा रही है. खुदाई के दौरान सुनहरे (गोल्डन) सहित अन्य प्रकार व रंगों के पत्थर निकल रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच यहां ड्रिल के दौरान निकल रहे पत्थरों के नमूनों का संग्रहण किया जा रहा है.

जमीन के अंदर से सुनहरे व अन्य रंगों के पत्थर मिले

खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से सुनहरे व अन्य रंगों के पत्थर बाहर निकल रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन जमा पत्थरों के नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा. तभी पता चल सकेगा कि जमीन के भीतर किस प्रकार के खनिज का भंडारण है और उसका ग्रेड क्या है.

सर्वे के बाद क्या होगा?

जीएसआइ टीम के द्वारा किये जा रहे सर्वे का कार्य लगभग डेढ़ महीना तक चलने की संभावना है. सर्वेक्षण व लैब जांच की प्रक्रिया लंबी होगी. यदि यहां सोना या अन्य कीमती खनिज के भंडारण होने की पुष्टि होती है, तो माइंस का अलाउटमेंट होने के बाद खुदाई का कार्य शुरू कराया जायेगा.

Also Read: बिहार: गया आकर दो जवान बेटों का पिंडदान करके पिता ने भी तोड़ा दम, साथ आई पत्नी ने बतायी दर्दनाक कहानी
ब्रिटिश हुकूमत के दौरान भी खुदाई का दावा

विदित हो कि कटोरिया के केरवार गांव में सोना की खुदाई के मकसद से सर्वेक्षण व ड्रिलिंग का कार्य चल रहा है. इलाके के बुजुर्गों का दावा है कि यहां ब्रिटिश हुकूमत के दौरान भी खुदाई का कार्य चला था. वर्तमान में भी मौजूद यहां गड्ढे इसके गवाह हैं.

ये जमीन किए गए चिन्हित

फिलहाल केरवार गांव के कुछ ग्रामीणों की कुल दस कट्ठा की खतियानी जमीन पर अंवेषण का कार्य पिछले एक सप्ताह से जारी है. यहां विशेषज्ञों की टीम के नेतृत्व में कई बड़ी-बड़ी व आधुनिक मशीनों को लगाया गया है. जयपुर पुलिस भी खुदाई के दौरान केरवार गांव पहुंच रही है. यहां खुदाई में निकले विभिन्न रंगों के आकर्षक पत्थरों के संग्रहण व टेस्टिंग के लिए पैकिंग का कार्य चला रहा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें