Loading election data...

Gold Price Today : धनतेरस-दिवाली से पहले सोना खरीदने का बढ़िया मौका ! बिहार में सोने की कीमत में भारी गिरावट

gold price today latest on diwali and dhanteras 2020 : धनतेरस से पहले बिहार में सोने की भाव में गिरावट देखी गई है. सोने की कीमत में 90 रूपये की गिरावट हुई है, जिसके बाद 10 ग्राम सोना 50990 पर पहुंच गया है. सोने की कीमत में गिरावट से धनतेरस में लोगों को खरीदने में सहूलियत मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2020 9:42 AM
an image

Gold Price Latest : धनतेरस से पहले बिहार में सोने की भाव में गिरावट देखी गई है. सोने की कीमत में 90 रूपये की गिरावट हुई है, जिसके बाद 10 ग्राम सोना 50990 पर पहुंच गया है. सोने की कीमत में गिरावट से धनतेरस में लोगों को खरीदने में सहूलियत मिलेगी.

बिहार (Bihar News) में को बुधवार को सोने की कीमत (Gold price) 50900 रुपये/10 ग्राम रही. जो 31 अक्टूबर से 50 रूपये कम है. 31 अक्टूबर को सोने की कीमत 50950 रुपये/10 ग्राम था. सोने की कीमत में नवंबर में लगातार गिरावट हो रही है.

Also Read: Muzaffarpur News : चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी पूरी, 76 कंपनी सीपीएफ की बूथों पर होगी तैनाती

कब है धनतेरस– धनतेरस या धनत्रयोदशी हर वर्ष दिवाली से एक या दो दिन पहले होती है. दिवाली कार्तिक अमावस्या के दिन मनायी जाती है. धनतेरस (Dhanteras 2020 Date And Time) या धनत्रयोदशी के दिन देवों के वैद्य भगवान धन्वंतरी की विधि विधान से पूजा की जाती है. इस दिन लोग शुभता के लिए सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन आदि की खरीदारी भी करते है

Posted by : Avinish kumar mishra

Exit mobile version