17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price Today: चांदी की चमक में आयी कमी, 50 दिन में 7500 रुपए हुआ सस्ता, जानें गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस

Gold Price Today: पिछले 50 दिनों में चांदी 7500 हजार रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी हैं. चांदी के भाव में कमी का फायदा भी ग्राहकों ने उठाया है. वैवाहि‍क सीजन की मांग के कारण इस बार ज्‍वेलरी मार्केट में भी जमकर खरीदारी का दौर देखा गया.

पटना. चांदी की चमक लगातार कम हो रही है. पिछले 50 दिनों में चांदी 7500 हजार रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी हैं. 20 अप्रैल को चांदी के दाम 71500 रुपये प्रति किलो थे, जो आज की तारीख में 64 हजार रुपये प्रति किलो पर जा पहुंच गया है. चांदी के भाव में कमी का फायदा ग्राहकों ने उठाया है. वैवाहि‍क सीजन की मांग के कारण इस बार ज्‍वेलरी मार्केट में भी जमकर खरीदारी का दौर देखा गया. ज्वेलरी की मानें तो इस सीजन में लगभग 600 से 700 किलो चांदी बिक चुकी है. इस तरह देखा जाये तो पांच से सात करोड़ रुपये की चांदी बिकी है.

चांदी और सस्ता होने की उम्मीद

कारोबारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी मार्केट में मंदी देखने को मिल सकती है. चांदी के थोक वि‍क्रेता भरत भाई मेहता की मानें तो लोगों ने अक्षय तृतीया के मौके पर ही लगन की खरीदारी कर ली. इसके कारण लगन का मौसम होने के बावजूद कारोबार कुछ सुस्‍त है. इसी कारण चांदी की मांग में कमी दर्ज की गयी है. इसका नतीजा यह हुआ है कि चांदी के भाव में लगातार गि‍रावट देखा जा रहा है. वहीं पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि पिछले कई दिनों से ज्वेलरी मार्केट डल चल रहा है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में चांदी के भाव में और कमी आ सकती है. लेकिन वर्तमान पिछले कई दिनों से लगभग स्थिर बना हुआ है.

पटना में 24 कैरेट सोना 5300 रुपये प्रतिग्राम

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार के अनुसार, 01 मई, 2022 की सुबह 24 कैरेट सोने का प्रतिग्राम मूल्य 5300 रुपये है. 10 ग्राम गोल्ड का प्राइज 53 हजार रुपये होगा. वहीं, 22 कैरेट सोने का प्रतिग्राम मूल्य 4790 रुपये है. 10 ग्राम गोल्ड का प्राइज 47 हजार 900 रुपये होगा. 18 कैरेट सोने का प्रतिग्राम मूल्य 4120 रुपये है. 10 ग्राम गोल्ड का प्राइज 41 हजार 200 रुपये होगा. वहीं, 22 कैरेट सोने की खरीदारी 4580 रुपये प्रतिग्राम और 18 कैरेट सोने की खरीदारी 3885 रुपये पर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें