Loading election data...

Gold Price in Bihar: पटना में सोने की कीमतों में दर्ज की गई तेजी, खरीदारी करने से चेक करें आज का रेट

शनिवार को पटना में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के रेट 5280 रुपये प्रति ग्राम, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4765 व 18 कैरेट के सोने की कीमत प्रति ग्राम 4105 रुपये प्रति ग्राम तक रहा. वहीं, चांदी की कीमतों में शनिवार को 30 पैसे की नरमी देखी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 2:05 PM

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver rate in patna) की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. शनिवार को पटना में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के रेट 5280 रुपये प्रति ग्राम, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4765 व 18 कैरेट के सोने की कीमत प्रति ग्राम 4105 रुपये प्रति ग्राम तक रहा. वहीं, चांदी की कीमतों में शनिवार को 30 पैसे की नरमी देखी गई. चांदी की कीमते 56.30 रुपये प्रति ग्राम तक रहा.

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध

बता दें कि 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.

  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.

  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.

  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.

  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.

  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.

  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

खरीदारी से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान

सोने की खरीदारी करने के दौरान ग्राहकों को सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. बता दें कि सभी कैरेट का हॉलमार्क का नंबर अलग-अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

Next Article

Exit mobile version