बिहार में मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगते ही सोना-चांदी के दाम हुए धड़ाम, खरादारी से पहले जान लें आज का रेट
Gold Silver Price Today: पटना सर्राफा बाजार में शनिवार (17 दिसंबर) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 50,800 रुपये रहा, जबकि 16 दिसंबर को यह भाव 50,550 रुपये के स्तर पर था.
पटना: लग्न खत्म होते के साथ खरमास में मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगते ही इसका सीधा असर सोने और चांदी के भाव पर देखने को मिल रहा है. पिछले चार दिनों में सोने के भाव में 350 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलो की कमी आ चुकी है.
अभी और गिरेंगे दाम
पटना सर्राफा बाजार में शनिवार (17 दिसंबर) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 50,800 रुपये रहा, जबकि 16 दिसंबर को यह भाव 50,550 रुपये के स्तर पर था. इसी तरह 15 दिसंबर को सोने का भाव 50,700 रुपये तथा 14 दिसंबर को सोने का भाव 51,150 रुपये प्रति दस ग्राम था. इस तरह सोने के भाव में 350 रुपये की गिरावट आ चुकी है.
चांदी के भी दाम गिरे
वहीं, शनिवार को चांदी का भाव 69,000 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि 16 दिसंबर को 69,000 रुपये, 15 दिसंबर को 69,500 रुपये, 14 दिसंबर को 70,500 रुपये प्रति किलो था. इस तरह चार दिन में चांदी के भाव में एक हजार रुपये प्रति किलो की कमी आ चुकी है.
शुक्रवार को 600 रुपये गिरे सोने के भाव
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के महासचिव शशि कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सोने के भाव में 600 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट थी, जबकि चांदी के भाव में 1500 रुपये की कमी आ गयी थी, लेकिन शनिवार को 250 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में और गिरावट आ सकती है.