Bihar के भोजपुर जिले में दो दिनों से लापता स्वर्ण कारोबारी का शव शनिवार को बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि कारोबारी गुरुवार की दोपहर से लापता थे. जिला मुख्यालय आरा के कारोबारी डॉ हरी जी गुप्ता गुरुवार की दोपहर से ही लापता थे. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो आखिरकार परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. बाद में उनका शव शाहपुर से बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि फोन का आखिरी लोकेशन आरा से 20 किलोमीटर दूर बिहिया के आसपास का बताया जा रहा था. इसकी के आधार पर जांच चल रही है.
परिजनों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर हरि जी गुप्ता मोती टोला बलुआही स्थित अपनी दुकान से मोटर पार्ट्स के दुकानदार अमरलाल से किराया लेने के लिए निकले थे. उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं था. उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. जब देर रात तक वो घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी. उनकी पत्नी ललिता गुप्ता ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया. शव मिलने के बाद से घर में चीख पुकार मच गयी. परिजनों के अनुसार, उनके पास फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया था.
हरि जी गुप्ता की गिनती आरा के बड़े स्वर्ण कारोबारी के तौर पर होती है. आरा शहर में भी उनकी टीम ज्वेलरी शॉप से कनक ज्वेलर्स जेल रोड में है, जबकि बड़ी मस्जिद के पास हरिकेश ज्वेलर्स और गोपाली चौक पर हरिनारायण ज्वेलर्स भी इन्हीं की दुकान है. आरा के अलावे पटना में भी इनकी कई दुकानें हैं. पटना के राम नगरी आशियाना नगर स्थित शिवम ज्वेलर्स और चांदमारी रोड स्थित हरिओम ज्वेलर्स भी इन्हीं की है.
इस मामले में एसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान कर पूछताछ की जा रही है. आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल व्यवसायी के सुराग के लिए उपयोग किया जा रहा है. उसका आखिरी लोकेशन भोजपुर और बक्सर के सीमावर्ती क्षेत्र ब्रहपुर के पास पाया गया है. एसपी ने यह भी कहा कि अपहरण का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.