Bihar: पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पर मिला डेढ़ करोड़ का सोना, तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बिहार में हाल के दिनों में ट्रेन के सोने के तस्करी के कई मामले सामने आए हैं. इसे लेकर पुलिस और एजेंसियां काफी अलर्ट हैं. बताया जा रहा है कि डीआरआइ व आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र स्टेशन पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से 4.536 किलो सोना बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 7:06 AM

बिहार में हाल के दिनों में ट्रेन के सोने के तस्करी के कई मामले सामने आए हैं. इसे लेकर पुलिस और एजेंसियां काफी अलर्ट हैं. बताया जा रहा है कि डीआरआइ व आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र स्टेशन पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से 4.536 किलो सोना बरामद किया है. इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बतायी जा रही है. इसके साथ तीन बांग्लादेशियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार, अभी कुछ खास जानकारी नहीं मिली है. मगर कोशिश की जा रही है कि इनके पूरे नेटवर्क को पकड़ा जा सके.

आरोपियों के बैग से मिला 4.536 किलो सोना

आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया कि डीआरआइ की टीम ने सूचना दी थी कि तस्कर गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से सोना लेकर दिल्ली जा रहा है. इसके बाद डीआरआइ और आरपीएफ की टीम ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-11 बर्थ नं 12, 15 व 16 से तीन लोगों बांग्लादेश के तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार मुंशिपुर कालमकंदा के मो साहब अली व मो अयूब अली और ढाका के मो कमरूजामन बादल को पकड़ा. उनके बैग की तलाशी ली गयी तो कुल 4.536 किलो सोना मिला. तीनों आरोपितों ने बताया कि वे बांग्लादेश से प्राइवेट गाड़ी से गुवाहाटी आये थे. वहां से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. यहां पहुंचने पर इन्हें कोई फोन करता और बैग लेकर जाता.

Also Read: बिहार में अप्रैल तक सरकार तीन हजार पदों पर करेगी बंपर बहाली, करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी बात

Next Article

Exit mobile version