Loading election data...

बिहार: पटना जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस से मिला 7 करोड़ का सोना, कमर में बांधकर ले जा रहे थे 12 किलो गोल्ड

पटना जंक्शन पर डीआरआई की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. टीम के द्वारा सोना तस्करी करने वाले गिरोह के दो लोगों को दबोचा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 4:18 PM
an image

पटना जंक्शन पर डीआरआई की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. टीम के द्वारा सोना तस्करी करने वाले गिरोह के दो लोगों को दबोचा गया है. बताया जा रहा है कि टीम ने पटना स्टेशन पर दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस से सोने के बिस्किट के साथ B7 कोच के सीट 42 और 43 पर बैठे दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों के पास के 12 किलो 600 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया गया है. दोनों ने कमर की बेल्ट में सोने की बिस्किट को छुपाया था. इसके बाद डीआरआई के साथ आरपीएफ की टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

बांग्लादेश से लाया जा रहा था सोना

गिरफ्तार लोगों के नाम प्रेमल राडिया और अनिल कुमार बताया जा रहा है. उनके पास के बरामद की गयी सोने की बाजार में कीमत 7 करोड़ 72 लाख 61 हजार 125 रुपये आंकी जा रही है. छापेमारी टीम के अनुसार ये शुद्ध सोना है. इसकी तस्करी का कनेक्शन बांग्लादेश से है. दोनों तस्कर बांग्लादेश से सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे. लेकिन डीआरआई की टीम को इस बात की सूचना मिल गयी. अब पुलिस ने सोना कारोबारी के नेटवर्क के तार और इन तमाम चीजों को लेकर जांच शुरू कर दी है.

Also Read: बिहार: बेतिया मंडल कारा में पांच साल से बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप
दोनों तस्करों से हो रही पूछताछ

बताया जा रहा है कि डीआरआई को दुरंतो एक्सप्रेस से सोना तस्करी की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद टीम ने पटना जंक्शन पर सर्च अभियान चलाया. गिरफ्त में आए दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. इनका गिरोह बिहार से बाहर अन्य राज्य में भी एक्टिव होने का अनुमान जताया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर में भी डीआरआई की टीम को सोना तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली थी. अधिकारियों ने बताया कि विशेष जानकारी पूछताछ और जांच के बाद ही दी जा सकेगी.

Exit mobile version