पटना . निगम क्षेत्र में बने मैनहोल की सफाई अब मैन्युअल नहीं होगी. रोबोट से इसकी सफाई होगी. निगम की ओर से जनवरी में मशीन की खरीदारी करने के बाद काम शुरू होगा. खरीदारी के लिए आइओसी ने सीएसआर स्कीम के तहत 40 लाख रुपये दिये हैं.
गुरुवार को मेयर सीता साहू की उपस्थिति में मशीन की खरीदारी के लिए निगम व आइओसी के बीच समझौता पत्र पर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा व आइओसी के उप महाप्रबंधक (एचआर-सीएसआर) प्रमोद रंजन ने हस्ताक्षर किये.
मौके पर अपर नगर आयुक्त (स्थापना) देवेंद्र प्रसाद तिवारी व अपर नगर आयुक्त (सफाई) शीला इरानी, आइओसी के अधिकारी आशुतोष पांडेय, अजय कुमार, राहुल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मेयर सीता साहू ने राशि सहयोग करने के लिए आइओसी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि पीएम का सपना है कि अप्रैल 2021 तक मैन्युअल सफाई का अधिकतर काम बंद होना चाहिए.
ऐसी स्थिति में मैनहोल की मैन्युअल सफाई के दौरान मजदूरों को होनेवाली परेशानियों को रोकने के लिए अच्छी पहल है.
Posted by Ashish Jha