12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रोजगार को लेकर आयी अच्छी खबर, ESIC से बीते 9 माह में 1.46 लाख सदस्य जुड़े

Bihar news: बिहार में रोजगार को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है. पहली बार नौकरी चाहने वाले बड़ी संख्या में संगठित क्षेत्र के वर्कफोर्स इसमें शामिल हो रहे हैं.

Patna news: राज्य में रोजगार को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है. पहली बार नौकरी चाहने वाले बड़ी संख्या में संगठित क्षेत्र के वर्कफोर्स इसमें शामिल हो रहे हैं. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइ) से इस साल अप्रैल से अक्तूबर तक नौ माह में एक लाख 46 हजार 288 सदस्य जुड़े हैं.

एक लाख 33 हजार से अधिक पुरुष

इनमें एक लाख 33 हजार 896 पुरुष और 12,392 महिलाएं हैं. पांच हजार से अधिक नये कामगार जुड़ने वाले छह जिले प्रमुख हैं.

टॉप-6 जिले

  • पटना- 90177

  • रोहतास- 5556

  • बेगूसराय- 14083

  • गया- 5,592

  • मुजफ्फरपुर- 7856

  • भागलपुर- 5481

कर्मचारी राज्य बीमा योजना क्या है ?

कर्मचारी राज्य बीमा योजना, एक बहुआयामी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली है जो इस योजना के तहत शामिल श्रमिक आबादी और उनके आश्रितों को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार की गई है. इसमें कर्मचारी, नियोक्ता, केंद्र एवं राज्य सरकार, संसद तथा चिकित्सा व्यवसाय के प्रतिनिधि सहित महत्वपूर्ण हित समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य शामिल हैं. निगम का नेतृत्व केन्द्रीय श्रम मंत्री द्वारा इसके अध्यक्ष के रूप में किया जाता है, जबकि केन्द्रीय सरकार द्वारा नियुक्त महानिदेशक इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें