Good News: बिहार पुलिस में होगी बंपर बहाली, जानें किस विभाग में होगी सबसे पहले 389 पदों पर भर्ती

Recruitment In Excise Department केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार सिंघल (Sanjeev Kumar Singhal) ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक्साइज विभाग में 389 पदों पर बहाली ( Recruitment In Excise Department) की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 4:20 PM

बिहार पुलिस में शीघ्र ही बंपर भर्ती होगी. केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार सिंघल (Sanjeev Kumar Singhal) पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पहली बार पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सबसे पहले एक्साइज विभाग में 389 पदों पर बहाली ( Recruitment In Excise Department) की जाएगी. बताते चलें कि Sanjeev Kumar Singhal बिहार के पूर्व DGP थे. रिटायर होने के बाद नीतीश सरकार ने Sanjeev Kumar Singhal को केंद्रीय चयन पर्षद का अध्यक्ष बनाया है.

हताश नहीं हो नौकरी जरुर मिलेगी

संजीव कुमार सिंघल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय चयन पर्षद के जो पूर्व अध्यक्ष थे, उनके कार्यकाल से ही उत्पाद विभाग में 389 पदों पर सिपाही की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इसी कारण सरकार सबसे पहले इस पद पर पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके बाद बिहार पुलिस रिक्त पद के लिए भर्ती निकाली जायेगी. उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील किया कि आप अच्छे से पढ़ाई कीजिए क्योंकि विभाग में इतनी नौकरियां है कि अगर पहली बार में आपको नौकरी नहीं मिली तो आपको हताश होने की जरूरत नहीं है, दूसरी बार में मिलेगी. अगर दूसरी बार में भी नहीं मिली तो तीसरी बार में मिलेगी, लेकिन नौकरी जरूर मिलेगी.

परीक्षा के बदले जायेंगे नियम

पूर्व डीजीपी ने कहा कि केंद्रीय चयन पर्षद की तरफ से ली जाने वाली परीक्षाओं में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे.परीक्षा के समय बायोमेट्रिक दोनों थम और फेस का मिलान किया जाएगा.इसके बाद पीटी और मुख्य परीक्षा में भी बायोमेट्रिक और फेस का मिलान किया जाएगा.इसके अलावा जॉइनिंग के समय भी फेस मिलान और बायोमेट्रिक थम मिलाकर ही जॉइनिंग कराई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version