बिहार के 2.75 लाख शिक्षकों के लिए खुशखबरी, वेतन के लिए 658 करोड़ रुपये हुए जारी

बिहार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों के भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 658 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. इस राशि से शिक्षकों के मार्च माह के वेतन का भुगतान किया जाएगा.

By Anand Shekhar | April 2, 2024 4:17 PM

बिहार के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 658 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इस राशि से मार्च महीने के वेतन का भुगतान होगा. विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के तहत एक अप्रैल को यह आदेश जारी किया है.

2 लाख 75 हजार 58 शिक्षकों के वेतन का होना है भुगतान

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंचायती राज, नगर निकाय संस्थान के तहत कार्यरत शिक्षक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों और प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत राज्य के 2 लाख 75 हजार 58 शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाना है.

जिलेवार आवंटित की गई है राशि

शिक्षा विभाग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में सर्व शिक्षा अभियान के लिए 2650 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. इनमें केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी 60:40 है. सर्व शिक्षा अभियान की राशि का उपयोग किसी अन्य मद में नहीं किया जा सकेगा. विभागीय जानकारों की मानें तो शिक्षकों को अब तक मार्च का वेतन नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि राशि का आवंटन जिलेवार किया गया है.

केके पाठक ने भी दे दी है मंजूरी

इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि स्वीकृत राशि के भुगतान में कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना से संबंधित पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की होगी. इस प्रस्ताव को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने भी मंजूरी दे दी है.

Also Read : KK Pathak ने बिहार के स्कूलों से ‘अतिथि’ को किया विदा, एक झटके में ‘बेरोजगार’ हो गये 4257 टीचर

Next Article

Exit mobile version