18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News For Patna : पटनावासियों को CM नीतीश ने दिया 130 करोड़ का तोहफा, किया बापू टावर का उद्घाटन

Good News For Patna : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित देश के पहले बापू टावर का बुधवार को उद्घाटन किया.

दो अक्टूबर का दिन बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खास रहा. दरअसल, आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित देश के पहले बापू टावर का उद्घाटन किया. सीएम नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद गुरुवार से यह टावर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि बापू टावर सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. 

130 करोड़ की लागत से बना है बापू टावर 

राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में 7 एकड़ में  129.38 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इस टावर में 10,503 वर्ग मीटर में दो भवन बने हैं. बापू टावर में एक वृताकार छह मंजिला और दूसरा पांच मंजिला गोलाकार भवन है. बापू टावर देश का पहला भवन है, जिसके बाहरी भाग पर 35 टन तांबे की परत लगाई गई है. इस गोलाकार भवन के भू-तल पर 60 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम है.  बापू टावर में प्रदर्शनी गैलरी में लगने वाली मूर्तियों और कलाकृतियों का निर्माण अहमदाबाद की फैक्ट्री में किया गया है. दीवार पर लगे तांबा ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के रिएक्शन से इंद्रधनुषी रंगों में बदलते रहता है इससे भवन की खूबसूरती में चार चांद लग रहा है. 

ये भी पढ़ें : Muslims : बिहार के इन जिलों में रहते हैं सबसे अधिक मुसलमान, इनकी मर्जी के बिना नहीं बन पाता कोई सांसद-विधायक

 बापू टावर का निर्माण ग्रीन टेक्नोलॉजी के प्रयोग से किया गया 

बापू टावर का निर्माण ग्रीन टेक्नोलॉजी के प्रयोग से किया गया है. पर्यावरण प्रबंधन और सतत विकास के उच्च मानकों तथा वैज्ञानिक तकनीकों को ध्यान में रख कर बिहार सरकार ने इसका निर्माण करवाया है. बापू टावर में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से लगाव, बापू के आदर्शों को आम जन में स्थापित करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा किए गए कामों का प्रदर्शनी दिखाया जाएगा. बापू की जीवनी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह टावर उपयोगी साबित होगा. 

ये भी पढ़ें : Bihar : मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भरा था उड़ान

महात्मा गांधी को समर्पित है बापू टावर

बापू टावर के भूतल में टर्नटेबल थियेटर शो के जरिए पर्यटकों को बापू की जीवनी दिखाई जाएगी. साथ ही पर्यटक को गोलाकार और आयताकार भवन में घूमते हुए बापू के इतिहास को देखेंगे. इस टावर में करीब 45 करोड़ रुपए की लागत से महात्मा गांधी और बिहार के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है. पयर्टकों के लिए बापू टावर में एंट्री फ्री होगी जबकि विदेशी यात्रियों को भ्रमण़ के लिए  50 से 100 रुपए होगा. वहीं, बाइक और कार पार्किंग के लिए अलग से 10 से 20 रुपए पार्किंग चार्ज देना होगा.  

ये भी पढ़ें : Patna Metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें