23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: महिलाओं की सुरक्षा में बिहार एक कदम आगे, अपराध में साढ़े छह फीसदी की आयी कमी

बिहार के लिए एक अच्छी खबर है. महिलाओं की सुरक्षा के मामले में बिहार और मजबूत हुआ है. पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल राज्य में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में साढ़े छह फीसदी की कमी आयी है.

पटना. बिहार के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार में महिलाओं सुरक्षा का चक्र और मजबूत हुआ है. उनकी सुरक्षा बढ़ी है. पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल राज्य में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में साढ़े छह फीसदी की कमी आयी है. पुलिस ने छेड़खानी पर सबसे अधिक अंकुश लगाया है. इसमें सबसे अधिक 25.96 फीसदी की कमी आयी है. दहेज उत्पीड़न की घटनाएं 1.87 फीसदी कम हुई हैं.

अपराध में आई कमी

महिला उत्पीड़न के मामले भी पिछले साल के मुकाबले 8.25 तथा डायन एक्ट के मामलों में 9.04 फीसदी की गिरावट है. बलात्कार के मामले में आधा फीसदी से अधिक की कमी है. एनसीआरबी ने कुछ दिन पहले ही वर्ष 2021 की रिपोर्ट जारी की थी. पुलिस मुख्यालय ने इस रिपोर्ट में पुलिस मुख्यालय ने जारी किये अपराध के आंकड़े महिलाओं के खिलाफ अपराध में साढ़े छह फीसदी की कमी महिलाओं के खिलाफ अगस्त 2021 तक हुई घटनाओं से अगस्त 22 तक दर्ज मामलों का अध्ययन किया, तो पुलिस की उपलब्धि साफ झलक रही है.

‘महिलाओं की सुरक्षा लगातार बढ़ रही है’

बीते साल अगस्त तक महिलाओं के साथ 5292 घटनाएं हुई हैं. चालू वर्ष में अगस्त तक दर्ज कांड की संख्या 5341 है. अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को प्रेस काॅन्फेंस कर बिहार पुलिस की इस उपलब्धि को मीडिया के साथ साझा किया. उनका कहना था कि महिलाओं की सुरक्षा लगातार बढ़ रही है. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. बिहार में सामूहिक बलात्कार एवं बलात्कार साथ हत्या की कोई घटना दर्ज नहीं हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें