उत्तर बिहार में आज से 48 घंटे तक अच्छी बारिश के आसार, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

उत्तर बिहार में मंगलवार से 48 घंटे तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस वजह से आसमान में बादल छाया रहेगा. जिससे अच्छी बारिश की संभावना है. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. बारिश के दौरान हल्की हवा भी चल सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2021 9:28 AM

मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार में मंगलवार से 48 घंटे तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस वजह से आसमान में बादल छाया रहेगा. जिससे अच्छी बारिश की संभावना है. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. बारिश के दौरान हल्की हवा भी चल सकती है.

इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के जिन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है, उनमें पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, सीतामढ़ी, किशनगंज, भभुआ, रोहतास और अररिया शामिल हैं.

इन जिलों में अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में जारी मानसून के बीच बारिश का सिस्टम सक्रिय होने की वजह से 13 अगस्त तक अधिकतर भाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

सोमवार को जिले में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. बारिश के बाद भी उमस वाली गर्मी भी पड़ती रही. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

देर शाम से बारिश शुरू हुई. देर रात तक हुई बारिश से कई इलाके में जलजमाव हो गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि लो प्रेशर डेवलप हो रहा है. इस वजह से मॉनसून सक्रिय है. दो दिन में अच्छी बारिश हो सकती है. इधर, देर रात तक झमाझम बारिश होती रही.

दूसरी तरफ, ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण गंगा नदी ऊफान पर है. इसके कारण बिहार के कई इलाके बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खेतों के डूबने से फसलों को भी व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version