Loading election data...

महंगाई को अब कीजिए बाय बाय, मोदी सरकार बिहार के इन जिलों में बेच रही हैं सस्ते रेट पर आटा-दाल

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से 'भारत' आटा व चना दाल राज्य के विभिन्न शहरों में केंद्रीय भंडार, नेफेड एवं एनसीसीएफ के सभी फिजिकल एवं मोबाइल आउटलेट से सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका विस्तार अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2023 8:01 PM
an image

पटना. बिहार में इन दिनों आटा-दाल और प्याज के भाव तेजी से चढ़ गए हैं. इसकी वजह से आम आदमी हलकान है, लेकिन अब इस समस्या को भगाने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से बड़ी राहत दी गई है. बिहार के कुछ जिलों में सस्ते रेट पर ये सभी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से ‘भारत’ आटा व चना दाल राज्य के विभिन्न शहरों में केंद्रीय भंडार, नेफेड एवं एनसीसीएफ के सभी फिजिकल एवं मोबाइल आउटलेट से सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका विस्तार अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक किया जाएगा.

छठ के खत्म होते ही महंगाई बनी डायन

छठ पर्व खत्म होते ही बिहार में आटा, चना दाल और प्याज के भाव ने लोगों की जेब पर हमला बोल दिया. राजधानी पटना में पैक्ड आटा करीब 45 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. प्याज के रेट 50 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे हैं. टमाटर एक बार फिर से रंग बदल 80 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है. ऐसे में एनसीसीएफ यानी भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ मर्यादित ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से आटे-दाल का भाव कम कर दिया गया है. यही नहीं, भारत ब्रांड आटा और चने की दाल बिहार के अलग-अलग शहरों में सेंट्रल भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी आउटलेट से सस्ते दामों पर बेचा और उपलब्ध कराया जा रहा है.

Also Read: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर बोले लालू यादव, नहीं मिला हक तो उखाड़ फेकेंगे नरेंद्र मोदी की सरकार

इन दरों पर हो रही बिक्री

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) पटना के शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ‘भारत आटा’ ब्रांड के अंतर्गत एमआरपी 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, एनसीसीएफ के माध्यम से 60 रुपये प्रति किलो की दर पर भारत ब्रांड चना दाल भी शहर में बिक्री जा रही है. उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के तहत राज्य के कई शहरों में भारत ब्रांड गेहूं आटा एवं चना दाल की खुदरा बिक्री बाजार में किफायती दरों पर की जा रही है. भारत दाल (चना दाल) तीन एजेंसियों द्वारा अपने फिजीकल और/या खुदरा दुकानों से एक किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलो और 30 किलो पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है. वहीं, प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर बेची जा रही है.

इन जिलों के लोगों को फायदा ही फायदा

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में आटा-दाल और प्याज को सस्ते भाव में बेचा जाना शुरू किया जा चुका है. पटना के अलावा आरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में लोगों को बेहद सस्ते रेट पर आटा, चने की दाल और प्याज दी जा रही है. अकेले राजधानी पटना में ऐसी 15 जगहें हैं, जिनमें दीघा, दानापुर, पटना सिटी समेत कई स्पॉट्स पर आटा और दाल बेचा गया. वहीं कुल 15 जगहों पर सस्ते रेट में लोगों को प्याज उपलब्ध कराया गया. बिहार के कई शहरों के साथ गांवों में लोगों को सस्ते दर पर आटा, चना दाल व प्याज उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है.

Exit mobile version