गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, दोनों लाइनों पर परिचालन ठप

बिहार के गया में एक रेल हादसा हुआ है. गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर मालगाड़ी की कई डिब्बे बेपटरी हो गये हैं. बताया जा रहा है इस हादसे के कारण इस रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है. खबर है कि इस रूट में चलने वाले कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 4:58 PM

गया. बिहार के गया में एक रेल हादसा हुआ है. गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर मालगाड़ी की कई डिब्बे बेपटरी हो गये हैं. बताया जा रहा है इस हादसे के कारण इस रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है. खबर है कि इस रूट में चलने वाले कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया है. हालांकि इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस हादसे की वजह से गया-फतेहपुर सड़क मार्ग का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस घटना की जानकारी के बाद रेल पदाधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है. यह घटना ढाई बजे के आस पास की बतायी जा रही है.

राहत और बचाव कार्य शुरू

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं. जानकारी के अनुसार गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के समीप गया की ओर से आ रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गये हैं. मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से कई ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. कुछ घंटों में रेल परिचालन सुचारू होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

पांच माह में तीसरा हादसा 

एक माह पूर्व ही ग्रेंड कोड सेक्शन के धनबाद रेलमंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन के समीप मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गयी थी. घटना के बाद अप और डाउन में परिचालन घंटों बाधित हुआ था. इस दौरान दिल्ली से आने वाली 3 राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के पहिये थम गये थे. इससे पहले 26 अक्‍टूबर को मालगाड़ी के इस तरह से बेपटरी होने की खबर सामने आई थी. धनबाद रेल मंडल के गुरपा रेलवे स्टेशन अलसुबह कोयले से लदी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई बोगियों के पहिये टूट गए, कई बिजली के खंभे गिर गए. यह हादसा इतना बड़ा था कि रूट पर परिचालन को सामान्‍य होने में काफी वक्‍त लगा.

Next Article

Exit mobile version