बनकटवा. रक्सौल- सीतामढ़ी रेल खण्ड के जयमूर्तिनगर फ्लैग के निकट माल ट्रेन का इंजन फेल होने से दो घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित हो गयी. इसके कारण बनकटवा प्रखण्ड मुख्यालय से होकर जानेवाली समपार फाटक सीमा सड़क का आवागमन बंद रहने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं ढाई घंटे परिचालन बंद होने से सबसे ज्यादा प्रभावित पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस हुई. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन रक्सौल से चलकर सीतामढ़ी की तरफ जा रही थी. इस क्रम में जयमूर्तिनगर फ्लैग के निकट ट्रेन का इंजन फेल हो गया, जिसके बाद चालक बार-बार ट्रेन चालू करने का प्रयास करता रहा, लेकिन थोड़ी दूर चलकर रुक जाती थी. 8.50 बजे के बाद टेक्नीशियन से मिले जानकारी के बाद ही ट्रेन चालू करने में सफलता मिली. इस संबंध में घोड़ासहन स्टेशन अधीक्षक रामप्रवेश कुमार ने बताया कि दो घंटे तक रेल परिचालन घोड़ासहन और छौड़ादानो के बीच बाधित रहा, जिसका प्रभाव पटना इंटरसिटी पर ही केवल पड़ा.
BREAKING NEWS
जयमूर्तिनगर में माल ट्रेन का इंजन फेल. ढाई घंटे बाधित रहा परिचालन
रक्सौल- सीतामढ़ी रेल खण्ड के जयमूर्तिनगर फ्लैग के निकट माल ट्रेन का इंजन फेल होने से दो घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement