29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Pay अब छोटे व्यापारियों को देगा लोन, झट से खाते में आ जाएगा पैसा, जानें पूरा प्रोसेस

Google Pay Loan: गूगल प्ले के अनुसार अभी तक इस एप्लिकेशन को 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है. इस दिशा में गूगल प्ले ने एक और बड़ा कदम उठाया है.

Google Pay Loan: भारत में यूपीआई पेमेंट के लिए गूगल इंडिया का एप्लिकेशन गूगल पे काफी लोकप्रिय है. गूगल प्ले के अनुसार अभी तक इस एप्लिकेशन को 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है. इस दिशा में गूगल प्ले ने एक और बड़ा कदम उठाया है. गूगल के द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए गूगल पेमेंट लोन (GPay Loan) की सुविधा दी जा रही है. छोटे व्यापारियों को अक्सर एक सीमित समय के लिए लोन की जरूरत होती है. इसके लिए वो दूसरे व्यापारी या किसी साहूकार के भरोसे रहते हैं. अक्सर इन लोन में ब्याज की दर काफी ज्यादा होती है. इसके कारण वो धीरे-धीरे कर्ज की बोझ में दब जाते हैं. GPay Loan ऐसे व्यापारियों की मदद के लिए है. गूगल पे लोन से छोटे व्यापारी 15 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का ऋण आसानी से सीधे अपने खाते में ले सकते हैं. इस लोन को चुकाने के लिए व्यापारियों को 7 दिन से लेकर 12 महीनों तक का वक्त मिलता है. हालांकि, इस लोन को लेने के लिए अपके पास गूगल पे का बिजनेस एप होना जरूरी है.

गूगल ने दो कंपनियों से किया करार

गूगल पे ने छोटे व्यापारियों को आसान ऋण उपलब्ध कारने के लिए DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की है. इसके साथ ही, व्यापारियों को बड़ी सहूलियत देने के लिए ePayLater के साथ पार्टनरशिप करते हुए एक क्रेडिट लाइन एनेबल ऋण की भी सुविधा शुरू की है. इसके जरिए व्यापारी ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने सामान की खरीदारी कर सकते हैं. गूगल पे के वाइस-प्रेसिडेंट अंबरिश केंघे ने बताया कि पिछले एक साल में गूगल पे के जरिए 167 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू यूपीआई के जरिए प्रोसेस की गयी है. उन्होंने बताया कि गूगल के द्वारा अभी तक सबसे ज्यादा लोन का प्रोसेस टीयर-2 या उससे भी नीचे कैटेगरी के शहर के लोगों के लिए किया गया है. जिन लोगों को गूगल के द्वारा लोन प्रोसेस किया गया है. उसमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिनकी मासिक आय तीस हजार या उससे कम है. गूगल के इस लोन को 111 रुपये की न्यूनतम मासिक किस्त पर चुकाया जा सकता है. हालांकि, किस्त की रकम लोन की राशि के ऊपर निर्भर करेगी. हालांकि, कुल मिलाकर इस्टैंट लोन के लिए इस पर भरोसा कर सकते हैं.

Also Read: Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमत 3% तक बढ़ी, जानें आपके शहर में क्या है आज का रेट

कैसे ले सकते हैं गूगल से आसानी से लोन

गूगल पे से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास गूगल पे बिजनेस का होना जरूरी है. बिना गूगल पे बिजनेस के ये लोन आपको नहीं मिल सकता है. लोन लेने के लिए सबसे पहले अपना गूगल पे बिजनेस खोलें. यहां एक लोन सेक्शन दिया गया है. इसमें ऑफर पर जाएं. इसमें आपको अपने लोन की राशि डालनी है. इसके बाद, Get started पर क्लिक करें. यहां से आपको आपके लोन लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. यहां अपने गूगल खाता में लॉगिन करें. यहां आपसे मांगी गयी सारी जानकारी भरें. इसके बाद लोन की राशि और अवधि के बारे में जानकारी दें. आपको वेबसाइट पर फाइनल लोन ऑफर दिया जाएगा. इसे अच्छे से देखकर समझ लें. ऑफर को आपको E-Sign करना होगा. इसके बाद, आपको अपने केवाईसी के लिए कुछ डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इससे आपका वेरिफिकेशन होगा. EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH का चयन करना होगा. इसके बाद, आपको अपना लोन आवेदन जमा करने विकल्प दिया जाएगा. इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा. एप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं.

फ्रॉड से बचाएगा गूगल का DigiKavach

गूगल के द्वारा व्यापारियों और छोटे दुकानदारों की सुविधा और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है. इसके तहत, गूगल AI की मदद से Google Merchant Center Next एक मर्चेंट के प्रोडक्ट फीड को उसकी वेबसाइट से डिटेक्ट कर के ऑटोमेटिक तरीके से पॉपुलेट करेगा. इसमें सेलर के पास पूरी सुविधा होगी कि वो फीड में क्या शामिल करें और क्या नहीं. इसके साथ ही, DigiKavach के जरिए गूगल फाइनेंशियल स्कैम और फ्रॉड से सुरक्षा के लिए काम कर रहा है. गूगल इंडिया के अनुसार, गूगल पे ने अभी तक करीब 12 हजार करोड़ रुपये के स्कैम को होने से रोका है. इसके साथ ही, करीब 3500 संदिग्ध लोन ऐप्स को ब्लॉक कराने की दिशा में अहम कदम उठाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें