बिहार: इस प्रसिद्ध मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चुराने की थी योजना, औजार और हथियार के साथ गिरफ्तार हुए चोर
एसपी योगेन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि अपराधियों के द्वारा चोरी-डकैती की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर मेरे निर्देशानुसार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दिया.150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी की योजना को विफल कर दिया है.
बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने 150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी की योजना को विफल कर दिया है. गिरोह के चार अपराधियों को तीन देशी पिस्तौल, चार गोलियां एवं ताला काटने वाले गैस कटर के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि देर रात सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदह-पचम्बा रोड स्थित गाछी में अपराधियों के द्वारा चोरी-डकैती की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर मेरे निर्देशानुसार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दिया. इसमें अपराध की योजना बनाते हुए मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी शुभम कुमार, बजवाचक सिंघौल निवासी चंदन कुमार, नागदह निवासी रंजन कुमार एवं पचम्बा निवासी सौरभ कुमार उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया गया.
150 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति डकैती करने की थी योजना
इन लोगों के पास दो लोडेड देशी पिस्तौल, एक देशी पिस्टल, चार गोली, तीन मोबाइल एवं गैस सिलिंडर सहित कटर मिला है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि सिंघौल पोखर स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर से 150 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति डकैती करने की योजना थी. हथियार एवं गैस कटर लेकर मंदिर में घुसने का प्लान बनाया था. पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती तो यह लोग रातों-रात गैस कटर से मंदिर में प्रवेश कर बेशकीमती मूर्ति लेकर फरार हो जाते. बीच में अगर कोई विरोध करता तो उसके लिए हथियार भी साथ में रखे गए थे.
Also Read: बिहार: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भतीजे का शव 48 घंटे बाद बरामद, गंगा में डूबने से हुई थी मौत
अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि समय पर की गयी त्वरित कार्रवाई के कारण मूर्ति डकैती की योजना विफल करते हुए अपराधियों को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. ज्ञात हो कि इन दिनों शहर से लेकर गांव तक चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुई है. बताया जाता है कि चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है. लगन के मौसम में जैसे ही चोरों को यह भनक मिलती है कि घर खाली है वैसे ही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है ताकि चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.