12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गोपालगंज के अंकित हत्याकांड में फरार 3 आरोपितों ने किया सरेंडर, अबतक 11 अभियुक्तों को भेजा जा चुका जेल

Bihar Crime News: गोपालगंज के अंकित हत्याकांड में बुधवार को तीन नामजद आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. 11 अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है. आरिफ मियां, सोनू मियां-2, अहमद अली और दिलशाद की तलाश पुलिस कर रही है.

Bihar Crime News: अंकित हत्याकांड में बुधवार को तीन नामजद आरोपियों ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर किये जाने के बाद तीनों अभियुक्तों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सरेंडर करनेवाले अभियुक्तों में बसडीला गांव के रियाजुद्दीन उर्फ टेम्पू का पुत्र शहादत मियां, समशेर मियां और नूर मोहम्मद सुभान अहमद शामिल हैं.

11 अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी

इसी के साथ अबतक इस हत्याकांड में 11 अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि 12वें अभियुक्त लड़की नाबालिग निकली और उसे जेजे बोर्ड भेजा गया. बाकी के चार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी छापेमारी कर रही है. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फरार अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अबतक जेले भेजे गए अभियुक्त

अंकित की हत्या में नगर थाने की पुलिस 12 आरोपियों को जेल भ्की भेज है, जिसमें एक नाबालिक लड़की है, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया. वहीं, शेष जेल भेजे गए 11 अभियुक्तों में बसडीला गांव के आदिल अली, मुन्ना मियां, तारा मुन्नी खातून, अकबरी खातून, मुरी मियां, अफरोज आलम, फिरोज, सोनू मियां शामिल हैं. जबकि तीन आरोपी शहादत मियां, समशेर मियां और सुभान अहमद ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है.

Also Read: Budget 2023 Bihar LIVE: बजट 2023 में बिहार के किसानों को क्या मिला, जानिए मोदी सरकार की सौगात
पुलिस को अब इनकी है तलाश

अंकित की हत्या में पुलिस को फरार अभियुक्त बसडीला गांव के आरिफ मियां, सोनू मियां-2, अहमद अली और दिलशाद की तलाश है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी की टीम फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है. साथ ही कुर्की की कार्रवाई के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है.

क्या है पूरा मामला

नगर थाने के बसडीला गांव में क्रिकेट खेलने के पूर्व के विवाद को लेकर 27 जनवरी को पसरमा गांव निवासी अंकित कुमार की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि मृतक के दोस्त हरिओम को चाकू से जख्मी कर दिया गया था. जिसका इलाज गोरखपुर में कराया गया. पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद समेत 30 से 35 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया था. जिसमें 12 अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं. हत्या के विरोध में 28 जनवरी की सुबह बसडीला में जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद पुलिस को बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें