Loading election data...

गोपालगंज: बिहार मदरसा बोर्ड के दसवीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे छात्र

गोपालगंज में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाये गये हैं, जहां 2245 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में कोरोना को देखते हुए सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 10:19 AM

बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा फोकानिया (दसवीं) और मौलवी (12वीं) की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. गोपालगंज में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाये गये हैं, जहां 2245 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में कोरोना को देखते हुए सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. कदाचारमुक्त बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

तस्वीर जिला मुख्यालय के डीएवी हाइस्कूल परीक्षा केंद्र की है, जहां मौलवी की परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है. वीक्षकों के द्वारा एक-एक परीक्षार्थियों को सेनिटाइज करके परीक्षा हॉल में भेजा जा रहा है. केंद्राधीक्षक के मुताबिक कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. ठंड के कारण दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा.

Also Read: एनएमसीएच में कोरोना ब्लास्ट, टर्मिनल परीक्षा स्थगित, संक्रमित डॉक्टरों में नहीं हैं कोरोना के लक्षण

प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक,डीएवी हाइस्कूल गोपालगंज के मित्रानंद आर्य ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से शुरू है और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से होगी. परीक्षा केंद्र पर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों की इंट्री करायी जा रही है. मदरसा बोर्ड की ओर से जारी किये गये परीक्षा शिड्यूल के अनुसार पहले दिन प्रथम पाली में फोकानिया और मौलवी की दिनियात-वन और दूसरी पाली में दिनियात-टू की परीक्षा ली जानी है.

Next Article

Exit mobile version