गोपालगंज के व्यवसायी प्रिंस सोनी हत्याकांड का 48 घंटे में हुआ खुलासा, मुख्य शूटर समेत 5 अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज के मीरगंज में स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस सोनी हत्याकांड का 48 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया. साथ ही मामले में मुख्य शूटर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Anand Shekhar | August 7, 2023 10:49 PM

गोपालगंज में कारोबारी प्रिंस सोनी हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड के लाइनर, साजिशकर्ता और तीन शार्प शूटरों के साथ पांच अपराधियों गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्तौल, छह कारतूस, 400 ग्राम चरस को बरामद किया है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. घटना के पीछे दरवाजे पर बाइक लगाने के छोटे-से विवाद में साजिश रच कर शार्प शूटरों को कांट्रेक्ट दे कर हत्या करा देने का मामला सामने आया है. यह कार्रवाई हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी द्वारा की गई है.

साजिश रच कर की गई हत्या

पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मीरगंज के नरइनिया के रहने वाले स्वर्ण दुकानदार प्रिंस सोनी की बगल में अशोक प्रसाद के पुत्र प्रिंस के दरवाजे पर बाइक लगाने के विवाद में साजिश रचकर हत्या करायी गई थी. एसआइटी को मिले इनपुट के आधार पर कांड की जांच शुरू हुई. उसके बाद परिजनों से पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आये उसके बाद पुलिस ने मटिहानी माधो गांव के रहने वाले शार्प शूटर रामप्रवेश सिंह के पुत्र लखन सिंह, मंजीत कुमार राम के पुत्र मोहित राम, छाप के रहने वाले अनवत साह के पुत्र रवि साह, लाइनर छाप गांव के रहने वाले राजेश मांझी के पुत्र सिद्धार्थ मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही साजिशकर्ता नरइनियां गांव के अशोक प्रसाद के पुत्र प्रिंस, सभी थाना मीरगंज, को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के समक्ष घटना को अंजाम देने ने की बात को अपराधियों ने स्वीकार किया.

दिल्ली से आते ही रवि व मंजीत ने लखन के साथ बनाया गैंग

मंजीत कुमार राम और रवि साह घर से भाज कर दिल्ली में रह रहे थे. दिल्ली से लौटने के बाद रवि व मोहित विशाल के भाई लखन के संपर्क में आ गये. इन तीनों के संपर्क में प्रिंस प्रसाद रहता था. प्रिंस के साथ स्वर्ण दुकानदार प्रिंस सोनी के साथ बाइक लगाने को लेकर गाली-गलौज और बाता-बाती हुई थी. इसी बात का बदला लेने की आग उसके सीने में जल रही थी. प्रिंस सोनी को सबक सिखाने का प्लान था. इस बीच घटना के दिन सिद्धार्थ मांझी ने लाइनर का काम किया. जिगना नहर के पास जब प्रिंस पहुंचा, तो बाइक को ओवरटेक कर लखन सिंह ने गोली मार दी. बाइक डिक्की की ओर उलट गयी, जिससे ये लोग उसका जेवर आदि लूट नहीं सके.

जेल में बंद कुख्यात विशाल सिंह का भाई है लखन

पुलिस कप्तान ने बताया कि मटिहानी माधो गांव के रहने वाले शार्प शूटर रामप्रवेश सिंह के पुत्र लखन सिंह जेल में बंद कुख्यात विशाल सिंह का भाई है. इस हत्या को अंजाम दिया. लखन सिंह ने ही प्रिंस के सिर में गोली मारी थी. विशाल सिंह के जेल जाने के बाद लखन सिंह सक्रिय हो उठा था.

रवि और प्रिंस पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक कांड

रवि कुमार पर मीरगंज थाना कांड सं. 91 / 22 दिनांक 12.03.2022, थाना कांड सं0 93 / 22 दिनांक 15.3. 2022 उसी प्रकार ललन सिंह पर मीरगंज थाना कांड सं. 180/22, प्रिंस पर मीरगंज थाना कांड सं. 90/21 दिनांक 10.03.2021 दर्ज हैं.

Also Read: मनीष कश्यप को कल पटना के एसीजेएम कोर्ट में किया जाएगा पेश, बेतिया में कोर्ट ने 2 केस में लिया रिमांड

एसआइटी में शामिल अधिकारियों को मिला पांच हजार रुपये का अवार्ड

पुलिस कप्तान ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. इसमें मीरगंज अंचल निरीक्षक ललन कुमार, हथुआ थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मीरगंज थाना थानाध्यक्ष विशाल आनंद, थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन, तकनीकी शाखा प्रभारी विकास कुमार, मीरगंज थाने के पुअनि नेयाज अहमद, अनिल कुमार, आशीष कुमार, थावे में तैनात परिपुअनि प्रंशात कुमार, जवान प्रवीण कुमार, साकेत कुमार, रामाशंकर प्रसाद यादव को शामिल किया गया था. टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर 48 घंटे में कांड का खुलासा किया. टीम को पांच हजार का अवार्ड दिया गया.

सरेआम गोली मार कर हत्या की गई थी प्रिंस की

5 अगस्त शनिवार की सुबह 10:30 बजे थे. मीरगंज के जिगना जगरनाथ नहर पुल के पास बाइक पर सवार तीन शॉर्प शूटर गाड़ियों को ओवरटेक करते पहुंचे और मीरगंज के नरइनिया के रहने वाले पुरुषोत्तम सोनी के पुत्र प्रिंस सोनी को गोलीमार कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी

Next Article

Exit mobile version