13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच 24 राउंड में होगी मतगणना, 10 वीडियोग्राफर होंगे तैनात

गोपालगंज उपचुनाव में बिहार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना रविवार को होगा. इसके साथ ही चुनाव लड़ रहे नौ प्रत्याशियों में कौन होगा विधायक इस पर फैसला हो जायेगा. मतगणना केंद्र थावे के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बनाया गया है, जहां पर पोस्टल बैलेट की गणना से मतगणना कार्य की शुरुआत की जायेगी.

गोपालगंज उपचुनाव में बिहार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना रविवार को होगा. इसके साथ ही चुनाव लड़ रहे नौ प्रत्याशियों में कौन होगा विधायक इस पर फैसला हो जायेगा. मतगणना केंद्र थावे के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बनाया गया है, जहां पर पोस्टल बैलेट की गणना से मतगणना कार्य की शुरुआत की जायेगी. मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच कराये जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप तैयारियां की गयी हैं, ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसका ख्याल रखकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा तैयारियां करायी गयीं.

14 टेबल पर होगी गणना

गोपालगंज में गत तीन नवंबर को बिहार विधानसभा उपचुनाव का मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना होनी है. मतगणना केंद्र पर 14 गणना टेबल बनाये गये हैं, जबकि दो टेबल सहायक निर्वाची पदाधिकारी और एक टेबल निर्वाची पदाधिकारी की होगी. 14 टेबलों पर तीन-तीन गणना अधिकारियों की तैनाती की गयी है, जिनमें गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो ऑर्ब्जवर शामिल हैं. मतों की गणना के बाद रिपोर्ट सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर जायेगी, जहां पर अंतिम रूप से मिलान कर रिपोर्ट तैयार होगी, फिर निर्वाची पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार द्वारा मतगणना परिणाम की घोषणा की जायेगी. गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सदर प्रखंड के एक नंबर पंचायत रामपुर टेंगराही पंचायत से शुरू होगी.

संपूर्ण मतगणना कार्य की होगी वीडीयोग्राफी

बिहार विधानसभा उपचुनाव की रविवार को होने वाली मतगणना की वीडीयोग्राफी करायी जायेगी. इवीएम को वज्रगृह से मतगणना कक्ष में लाने, इवीएम की सील तोड़ने, क्लोज बटन व रिजल्ट बटन दबाने, मतों की गणना व पुन: इवीएम को सील कर वापस रखने तक की वीडीयोग्राफी करायी जायेगी. इसको लेकर निर्वाचन शाखा द्वारा 10 वीडीयोग्राफर की तैनाती की गयी है.

वेबकास्टिंग से मिलेगा मतगणना का रुझान

मतगणना स्थल पर वेबकासटिंग से रूझान अपडेट किया जायेगा. रुझान नौ बजे से आना शुरू हो जायेगा. मतगणना केंद्र के बाहर भी मतगणना का रुझान प्रदर्शित किया जायेगा. प्रत्येक राउंड की मतगणना समाप्ति के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशी के नाम के साथ प्राप्त मतों की घोषणा की जायेगी. दोपहर तक मतगणना कार्य को पूर्ण कर लेने की तैयारी की गयी है. मतगणना केंद्र के परिसर व गणना कक्ष में मोबाइल लेकर प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गयी है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो ऑर्ब्जवर को भी मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी. सिर्फ प्रेस प्रतिनिधि ही मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे, अन्य के लिए मोबाइल प्रतिबंधित है.

24 राउंड चलेगी मतों की गणना

विधानसभा उपचुनाव की मतगणना थावे स्थित डायट के परिसर में होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. एक साथ प्रत्येक टेबल पर एक-एक इवीएम खुलेगी. ऐसे में 14 टेबल पर 14 इवीएम खुलेगी. इस प्रकार 24 राउंड की मतगणना के बाद गोपालगंज विधानसभा के 330 मतदान केंद्रों पर पड़े वोटों की गिनती हो जायेगी. 24 राउंड की गणना होने के बाद फाइनल रिजल्ट वोटरों के सामने आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें