Loading election data...

Bihar: शिक्षक के घर पर चल रहा था फर्जी अंचल कार्यालय, SDM ने मारा छापा तो खुला ऐसा राज की सब रह गए हैरान

Bihar के गोपालगंज में शिक्षक के घर में फर्जी अंचल कार्यालय चल रहा था. इसे लेकर जिला के डीएम ने एसडीएम को पत्र लिखा. पत्र के आधार पर एसडीएम ने जब छापेमारी की तो फर्जीवाड़ा का पता चला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2022 6:48 PM

Bihar के गोपालगंज में फर्जी जमीन का दाखिल-खारिज का एक और खेल सामने आ रहा है. बरौली अंचल पदाधिकारी कृष्णकांत चौबे पर कार्रवाई के बाद मांझागढ़ प्रखंड के अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर सवालों के घेरे में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां एक अंचल कार्यालय शिक्षक के घर में चल रहा था. इसके बारे में जानकारी डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार के द्वारा की गयी छापेमारी में सामने आयी. एसडीएम के द्वारा की गयी छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि मामले में किसी को हिरासत लेने की जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.

डीएम के आदेश पर हुई छापेमारी: एसडीएम

छापेमारी के बाद एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में मांझाप्रखंड के बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य अदिकारी शामिल थे. इलाके में शिक्षक के निजी गर पर इस तरह अंचल कार्यालय चलाने को लेकर लोगों में पहले से तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि शिक्षक की प्रशासन में काफी अच्छी पकड़ है. इसके बल पर वो काफी दिनों से ये काम कर रहा था. गौरतलब है कि हाल में ही पटना के सीओ के द्वारा किराए के निजी मकान में अंचल कार्यालय चलाने का मामला सामने आया था. इसे लेकर भी जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी थी.

छापेमारी में सामान देक रह गए हैरान

आरोपी शिक्षक संतोष कुमार मांझागढ़ गांव के रहने वाला है. एसडीएम नेतृत्व में हुई छापेमारी में उसके घर से माधव हाइस्कूल की पंजी, विभिन्न पंचायतों के भू-वंशावली, मांझागढ़ का नक्शा, दुलुदलिया का रजिस्टर, दाखिल-खारिज का 13 दस्तावेज, अंचल पदाधिकारी का हस्ताक्षव मूहर 67 सेट, पंजी-टू का विभिन्नि पंचायत का 21 पीस, अंचल पदाधिकारी मांझा का मोहर कार्ड पीस, लगान रसीद 21 पीस, दाखिल-खारिज का छाया प्रति 106 पीस, दस्तावेज छाया प्रति 77 पीस, दस्तावेज की मूल प्रति सात पीस, निर्गत किया गया लगान रसीद का छाया प्रति 36 पीस, लैपटॉप, की-बोर्ड, चार्जर एक पीस, माउस, प्रिंटर, मोबाइल, पासबुक, 20 रुपये का चार बंडल, जिसमें कुल 80 हजार रुपए कैश, चेकबुक, पेन ड्राइव, पासपोर्ट, सादा स्टांप पेपर 12 पीस आदि बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version