23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज के मुकेश को आया टीम इंडिया से बुलावा, T-20 खेलने जाएंगे श्रीलंका, बिहार में जश्न का दौर शुरू

बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार को भारतीय क्रिकेट टीम से बुलावा आया है. मुकेश का टी-20 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन किया गया है.

Gopalganj cricketer Mukesh Kumar: बिहार के गोपालदगंज जिले के मुकेश कुमार को भारतीय क्रिकेट टीम से बुलावा आया है. मुकेश का टी-20 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन किया गया है. इससे पहले मुकेश का चयन इंडिया ए टीम के लिए हुआ था. वहां बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन भारतीय टीम में किया गया. अब वे टी-20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका जाएंगे.

टीम इंडिया का बुलावा

गोपालगंज से संबंध रखने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारतीय नेशनल टीम के सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया है. बता दें कि यह मुकेश के करियर में पहला मौका है जब उनके लिए टीम इंडिया ने अपने दरवाजे खोले हैं. भारतीय बोर्ड के चयनकर्ताओं ने अगले साल 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यों वाले भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है और मुकेश कुमार इसका हिस्सा हैं.

IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे मुकेश

गौरतलब है कि बिहार के लाल मुकेश कुमार लगातार नए मुकाम को हासिल करते जा रहे हैं. फर्स्ट क्लास टूर्नामेंटों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुकेश ने इस साल इंडिया ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. बंगाल की ओर से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपने शानदार हुनर के दम पर विकेटों के साथ साथ इंडियम प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेट बोर्ड का भी ध्यान अपनी ओर खींचा.

इसी महीने कोच्चि में हुए ऑक्शन में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने मोटी फीस देकर अपने नाम किया. अभी इस सफलता का जश्न मुकेश मना ही रहे थे कि महज पांच दिनों के अंदर 29 वर्षीय मुकेश को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा मिल गया. मुकेश की इस सफलता पर उनके परिजनों के साथ-साथ पूरे बिहार में जश्न का दौर शुरू हो गया है.

गांव से सफर की हुई थी शुरूआत

क्रिकेटर मुकेश कुमार का बचपन गोपालगंज जिले के सदर प्रखण्ड के काकड़कुण्ड गांव में गुजरा है. गांव की गलियों और मैदानों में ही मुकेश ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. कई समस्या आने के बावजूद मुकेश ने अपने हौसले में कमी नहीं आने दी. आज मुकेश सफलता की जिस ऊंचाइयों पर पहुंचा है, वहां पहुंचना हर क्रिकेटर की तमन्ना होती है. बिहार में क्रिकेट के मान्यता नहीं होने के कारण मुकेश अपने पिता के पास कोलकाता चले गए. यहीं से उन्होंने सफलता का स्वाद चखा.

T-20 के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें