BSEB: आज से होगी नौवीं व 10वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, दोनों वर्गों में 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी

Gopalganj में बुधवार से जिले के सभी हाइस्कूलों में नौवीं और 10वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा होगी. परीक्षा पूरी तरह मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर होनी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 6:14 AM

गोपालगंज. बुधवार से जिले के सभी हाइस्कूलों में नौवीं और 10वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा होगी. इस परीक्षा को लेकर स्कूलों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा पूरी तरह मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर होनी है. परीक्षा समिति द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा मंगलवार से होनी थी, लेकिन पहले दिन ऐच्छिक विषय में परीक्षार्थी नहीं होने के कारण कहीं भी परीक्षा नहीं हुई. इस परीक्षा में दोनों वर्गों की कुल मिलाकर एक लाख से अधिक परीक्षा शामिल होंगे. मंगलवार को सभी स्कूलों में सीट प्लान करने का काम स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया.

29 सितंबर तक होनी है परीक्षा

परीक्षा बुधवार से 29 सितंबर तक होनी है. पहली पाली में 10वें वर्ग के परीक्षार्थी देंगे, वहीं दूसरी पाली में नौवीं वर्ग के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1:15 से शाम 4:30 बजे तक होनी है. बुधवार को पहली पाली में 10वीं के छात्र अंग्रेजी की परीक्षा देंगे. इधर परीक्षा को लेकर छात्र भी मंगलवार को पूरे दिन पढ़ते नजर आये.

क्या कहते हैं हेडमास्टर

द्वितीय सावधिक परीक्षा को लेकर सीट प्लान सहित सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा हर हाल में कदाचारमुक्त और बोर्ड के तय मानक पर होगी.

मोहिबुल हक, हेड मास्टर, हाइस्कूल बरौली

एक नजर परीक्षा कार्यक्रम पर

तिथि प्रथम पाली (वर्ग 10) द्वितीय पाली(वर्ग नौ)

  • 21 सितंबर -अंग्रेजी अंग्रेजी

  • 22 सितंबर -मातृभाषा द्वितीय भारतीय भाषा

  • 23 सितंबर -सामाजिक विज्ञान मातृभाषा

  • 24 सितंबर -द्वितीय भारतीय भाषा —-

  • 27 सितंबर -सामान्य गणित सामान्य विज्ञान

  • 28 सितंबर -सामान्य विज्ञान सामान्य गणित

  • 29 सितंबर – सामाजिक विज्ञान

Next Article

Exit mobile version