बिहार: कार में गुप्त तहखाना बना हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा, जानें पूरा खेल

बिहार के पूर्वी चंपारण में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से करीब 21 लोगों की मौत हो गयी है. करीब चार महीने पहले भी बिहार के छपरा में 77 लोगों ने शराब के कारण अपनी जान गवाई थी. मगर, फिर भी शराब के कारोबारी और पीने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. शराब तस्करी का ताजा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 6:42 PM

बिहार के पूर्वी चंपारण में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से करीब 21 लोगों की मौत हो गयी है. करीब चार महीने पहले भी बिहार के छपरा में 77 लोगों ने शराब के कारण अपनी जान गवाई थी. मगर, फिर भी शराब के कारोबारी और पीने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. शराब तस्करी का ताजा मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना है. यहां स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो व एक कार को जब्त करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. वहीं एक तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा.

कार में तहखाना बना हो रही थी शराब की तस्करी

मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने यूपी से शराब लेकर आ रही कार से करीब 506 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. सभी शराब महंगी ब्रांड की है. कार के साथ दो तस्कर मिथुन कुमार और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने शराब की तस्करी के लिए गाड़ी में तहखाना बनाया था.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार सरकार में निकली दस हजार से ज्यादा पदों पर बंपर बहाली, यहां से करें सीधे अप्लाई
दिल्ली से आ रही थी शराब

शराब दिल्ली से समस्तीपुर ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि कुचायकोट पुलिस बलथरी पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस क्रम में एक कार की तलाशी में 506 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. साथ में पुलिस ने समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के जयनारायण गांव के संतोष कुमार भगत व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव के मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बघउच मोड़ के पास एक बोलेरो का पीछा किये जाने से गाड़ी छोड़कर तस्कर भागने में सफल रहा. बोलरो की तलाशी में 512 बोतल शराब बरामद की गयी. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया. फरार शराब तस्कर की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार शराब तस्करों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version