गोपालगंज में ज्वेलरी दुकान में लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बिहार पुलिस ने दिल्ली में मारा छापा
बिहार: गोपालगंज के बथुआ बाजार ज्वेलरी लूटकांड में मुख्य लुटेरा के दिल्ली में छिपे होने का इनपुट मिलते ही फुलवरिया पुलिस की टीम दिल्ली में पहुंच कर जाल बिछा दिया. छह दिनों के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी.
बिहार: गोपालगंज के बथुआ बाजार ज्वेलरी लूटकांड में मुख्य लुटेरा के दिल्ली में छिपे होने का इनपुट मिलते ही फुलवरिया पुलिस की टीम दिल्ली में पहुंच कर जाल बिछा दिया. छह दिनों के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी. फुलवरिया पुलिस एवं दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दिल्ली के एमजी रोड, भिटोरनी में छापेमारी कर ज्वेलरी कांड के मुख्य आरोपित को देसी पिस्तौल और दो गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लुटेरा उचकागांव थाना के जमसड़ गांव के रामकृत यादव के पुत्र कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली स्पेशल सेल कांड सं0 82 / 23 धारा 186 / 353 भादवि एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया.
कोर्ट में पेश किया गया कृष्णा यादव
दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस द्वारा कृष्णा यादव को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. उसके बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लूटकांड में शामिल अन्य अपराधी की पहचान हो चुकी है. उनके गिरफ्तारी तथा लूटे गये शेष जेवर की बरामदगी के लिए एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, सिपाही दीपक कुमार, रंजन कुमार पासवान व चौकीदार विजय पासवान शामिल थे. गोपालगंज पुलिस अब लुटेरा कृष्णा यादव को रिमांड पर लेगी.
Also Read: बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के 26 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
बथुआ बाजार में ज्वेलरी लूटकांड में थे शामिल
चार फरवरी की दोपहर में फुलवरिया थाना के बथुआ बाजार में स्थित जगदीश प्रसाद के सोना-चांदी के दुकान मे तीन बाइकों पर छह अपराधी आये व हथियार की नोक पर सोना-चांदी के जेवर को लूटा. वहीं लूटपाट के क्रम में दुकान मालिक जगदीश प्रसाद को पिस्टल के बट से तथा उनके लड़के प्रमोद प्रसाद को पैर में गोली मार जख्मी कर दिया. फायरिंग कर भागने में सफल रहे. छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध फुलवरिया थाना कांड स०-44 / 23 04 फरवरी 2023 धारा 395/ 397 भादवि० तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया.
हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित हुई थी एसआइटी
जगदीश प्रसाद की ज्वेलरी दुकान में हुई लूटपाट के घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा लूटे गये जेवर की बरामदगी के लिए पुलिस अक्षीक्षक स्वर्ण प्रभात ने हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद प्रमारी टेक्निकल सेल पुअनि दिनेश यादव तथा सशस्त्र बल का एक एसआइटी का गठन कर अनुसंधान का आदेश दिया गया था.