Loading election data...

Gopalganj News: खजूरबानी शराब कांड में चार महिला सहित 13 दोषी करार, 5 मार्च को सजा का ऐलान, 21 लोगों की हुई थी मौत

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले के चर्चित खजूरबानी कांड (khajurbani kand) में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय लवकुश कुमार की उत्पाद स्पेशल कोर्ट ने 13 आरोपितों को दोषी करार दिया है. पांच साल पहले खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी थी. सजा पर पांच मार्च को सुनवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2021 7:49 PM

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले के चर्चित खजूरबानी कांड (khajurbani kand) में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय लवकुश कुमार की उत्पाद स्पेशल कोर्ट ने 13 आरोपितों को दोषी करार दिया है. पांच साल पहले खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी थी. सजा पर पांच मार्च को सुनवाई होगी. कोर्ट ने 120 दिनों तक अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद आरोपितों को दोषी पाया.

गोपालगंज नगर थाना कांड संख्या 347/2016 में खजूरबानी में अवैध शराब रखने, बेचने व भंडारण करने के मामले में दोषी पाया. खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी थी. सजा पर पांच मार्च को सुनवाई होगी़ कोर्ट से दोषी करार दिये जाने के बाद कांड के 11 आरोपितों को जेल भेज दिया. वहीं, दो आरोपितों के उपस्थित नहीं रहने के कारण उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है.

कोर्ट से आरोपितों के दोषी करार देने के साथ ही पीड़ित पक्षों को इंसाफ मिलने की आस जग गयी. स्पेशल लोक अभियोजक रविभूषण श्रीवास्तव व बचाव पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी व विनय मिश्र की दलीलों व कोर्ट को उपलब्ध कराये गये साक्ष्य को देखने के बाद कोर्ट ने खजूरबानी कांड के आरोपित झठू पासी, रीता देवी, इंदू दंवी, रंजय पासी, मुन्ना पासी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, राजेश पासी, लालबाबू पासी, नगीना पासी, कैलासो देवी, संजय पासी व सनोज पासी को कोर्ट ने दोषी पाया है. जबकि कोर्ट में उपस्थित नहीं रहने के कारण संजय पासी व सनोज पासी के खिलाफ कोर्ट गैर जमानतीय वारंट जारी किया है.

हाइकोर्ट सुनवाई पर लगा चुकी है रोक

उत्पाद स्पेशल कोर्ट में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में सुनवाई पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. नगर थाने के खजुरबानी शराबकांड 348/16, जिसमें 19 लोगों की मौत के मामले में हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति एस कुमार की कोर्ट ने 10 जनवरी, 20 को स्व अंगद प्रसाद व राजन प्रसाद की अर्जी पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता आशिष गिरि के दलीलों को सुनने के बाद स्पेशल कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई पर रोक लगा दी है.

Also Read: नालंदा में सीओ ने समझाया “स्वच्छता का पाठ” तो पड़ोसियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार

Posted By: utpal kant

Next Article

Exit mobile version