Loading election data...

Gopalganj News: बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे 9 बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा, धारदार हथियार सहित कई सामान जब्त

Gopalganj News: जिला पुलिस ने भीतभेरवा स्थित मिडिल स्कूल कैंपस में छापेमारी करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से देसी कट्टा, चाकू और कई एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं.

By Aniket Kumar | November 24, 2024 1:58 PM
an image

Gopalganj News: जिले के नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा स्थित मिडिल स्कूल कैंपस में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह छापेमारी की गई थी. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से धारदार हथियार के साथ कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मिली थी गुप्त सूचना

सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार के अनुसार, नगर थाना पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि भितभेरवा मिडिल स्कूल के पास कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और मौके से 9 अभियुक्तों को 3 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 7 चाकू, एटीएम कार्ड, 14 हजार रुपए और दो कार सहित गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहन साह, गुंजन सिंह, मंजेश कुमार, कृष्णा सहनी, दीनानाथ कुमार, विशाल कुमार, टुनटुन महतो, सुभाष कुमार और राम सिंह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: दादर पुल के नीचे मिला महिला का शव, हत्या कर बोरा में फेंक दी थी लाश

बैंकों में ठगी का भी करते थे काम

जानकारी के अनुसार, सभी गिरफ्तार अभियुक्त पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं. सदर एसडीपीओ ने आगे बताया कि जब अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया कि सुनसान सड़क पर हथियारों का भय दिखाकर लूटने, बैंकों में ठगी करने, एटीएम कार्ड बदलने सहित कई आपराधिक काम को अंजाम देते हैं. एसडीपीओ ने कहा कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Exit mobile version