बिहार: गोपालगंज के रामनरेश नगर के पास बने गोदाम के पास बन रही सोलिंग को उखड़वाने पहुंचे भाजपा एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह के साथ विवाद के दौरान बड़े किसान पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बुल्लू बाबू की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. शनिवार की दोपहर दो बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग वहां पहुंच गये. आक्रोशित लोगों ने परिजनों के साथ शव को एनएच-27 पर रखकर जाम कर दिया. लोग एमएलसी को मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए उनको गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये. इसके साथ ही, जमकर बवाल किया.
आक्रोशित लोगों को देखकर नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय व जादोपुर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गये. वज्रवाहन व अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया. पुलिस के घंटों मान-मनौअल के बाद मृतक के पुत्र शिवम सिंह ने लिखित तहरीर दी. पुलिस की ओर से न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दौरान चार घंटे तक हाइवे पर परिचालन बाधित रहा. बताया जा रहा है कि जहां पर सोलिंग हो रही थी, उस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उधर, इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.
Also Read: बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के 26 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि हजियापुर के जमींदार किसान पुरुषोत्तम सिंह के भाई देवोत्तम सिंह ने एसपी कोठी के पूरब रामनरेश नगर के पास अपनी जमीन पर डेढ़ वर्ष से गोदाम बनवा रहे थे. गोदाम के आगे सोलिंग बनायी जा रही थी. उसी दौरान भाजपा एमएलसी शनिवार की दोपहर दो बजे अपने कुछ लोगों के साथ हरवे-हथियार लेकर पहुंचे और सोलिंग को उखड़वाने लगे. मना करने पर पुरुषोत्तम सिंह से विवाद हो गया. उसी दौरान पुरुषोत्तम सिंह को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी.
भाजपा के एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू सिंह ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. उनका कहना है कि वह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यालय में जा रहे थे. वहां देखा कि उनकी जमीन पर कुछ लोग काम कर रहे थे. पूछताछ करने गया था. पूछ कर चले जाने के बाद क्या हुआ, उन्हें नहीं पता.
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आरोप लगाये गये हैं. पुलिस निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.