गोपालगंज पुलिस को बालाहाता गोलीकांड में मिली बड़ी सफलता, सीवान और यूपी के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
गोपालगंज के लूहसी में छापेमारी कर एसआइटी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं पूछताछ में अपराधियों द्वारा किए गए कई चौकन्ने वाले खुलासे पर पुलिस जांच कर रही है.
गोपालगंज में पुलिस ने चार शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ़्तारी जिले के उचकागांव के लूहसी में छापेमारी कर की गई है. गिरफ्तार चारों अपराधी 25 हजार के इनामी मनीष यादव और सद्दाम नट गिरोह के सक्रिय सदस्य है. पकड़े गये अपराधियों में दो सीवान व एक यूपी का भी शामिल है. उनके पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने बालाहाता में रंगदारी व दहशत के लिए फायरिंग की घटना का खुलासा कर लिया है.
31 मई को दहशत के लिए हुई थी गोलीबारी
सोमवार को पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहता चौक पर 31 मई को बुलेट कुमार यादव के जेनरल स्टोर दुकान पर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई था. जिसके बाद उचकागांव थाना में कांड सं0 185 / 23 दर्ज किया गया था. कांड की छानबीन के लिए एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी लगातार आरोपियों की गतिविधि पर नजर रख रही थी.
एसआइटी को मिली थी गुप्त सूचना
जांच के लिए गठित एसआइटी को इसी क्रम में सूचना मिली कि उचकागांव थाना अंतर्गत लुहसी में कुछ अपराधी इकट्ठा हो रहे हैं. सूचना के बाद एसआइटी ने लुहसी के ब्रह्म स्थान के चबुतरा के पास घेराबंदी की और मौके से चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो लोडेड देशी कट्टा एवं 06 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये. वहीं पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने कई चौकन्ने वाले खुलासे भी किए है. जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही मनीष यादव की तलाश में छापेमारी भी जारी है.
युवती को लेकर विवाद होने पर की थी फायरिंग
पुलिस के समक्ष गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि अक्षय यादव एवं बुलेट यादव के बीच किसी लड़की को लेकर विवाद हो चुका था. उजरा नारायणपुर निवासी अक्षय यादव (जो पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका हैं) के कहने पर बालाहता में बुलेट यादव के दुकान पर अपने साथी धंनजय यादव के साथ मिलकर फायरिंग किये थे. फायरिंग की घटना में प्रयुक्त हथियार पूर्व में ही कांड सं 235/ 23 में बरामद किया गया है.
बथुआ बाजार लूटकांड में भी शामिल था यह गैंग
इसके साथ ही जिले के फुलवरिया थाना के बथुआ बाज़ार में रंगदारी के लिए पवन फार्मा पर फायरिंग की घटना को भी इस गैंग ने अंजाम दिया था. जबकि सीवान नगर थाना के अर्चना ज्वेलर्स डकैती कांड में भी यह गैंग शामिल रहा है.
Also Read: गया में पितृपक्ष मेला महासंगम की तैयारी शुरू, जानिए किन वेदियों पर है पिंड दान करने का विधान
लुहसी से इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
-
राज कुमार राजभर, उम्र 23 वर्ष, पिता राम प्रवेश राजभर ग्राम – तिलौली, थाना- बनकटा, जिला- देवरिया (उत्तर प्रदेश)
-
सोहन कुमार यादव, उम्र 21 वर्ष, पिता शंभू यादव, ग्राम – परसिया खुर्द, थाना- मैरवा जिला- सीवान
-
धनंजय यादव, उम्र 20 वर्ष, पिता सुभाष यादव, ग्राम – हरनाथपुर थाना – मैरवा, जिला – सीवान
-
विकास कुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, पिता – सुरेश यादव, ग्राम – लुहसी, थाना – उचकागांव, जिला – गोपालगंज
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
-
राजकुमार राजभर पर फुलवरिया थाना कांड संख्या 253 / 21, सीवान नगर थाना कांड संख्या 502 / 21 बनकटा थाना कांड संख्या – 55/21, गुठनी थाना कांड संख्या – 141/ 21, मैरवा थाना कांड संख्या – 165 / 21 दर्ज है.
-
सोहन यादव की तलाश मैरवा थाना कांड संख्या – 123/20, 17/ 21, जीरादेई थाना कांड संख्या – 06/21, 07/21, सीवान उत्पाद थाना कांड संख्या – 724 / 23 , गुठनी थाना कांड संख्या – 89/20 , उचकागांव थाना कांड संख्या – 185/23 में पुलिस कर रही थी.
-
धनंजय यादव पर मैरवा थाना कांड संख्या – 12 / 21, 350/21, गुठनी थाना कांड संख्या – 89/20, उचकागांव थाना कांड संख्या – 185/ 23 में मामला दर्ज है.
-
विकास कुमार यादव पर सीवान नगर थाना कांड संख्या – 502/22, मीरगंज थाना कांड संख्या – 240/20, थावे थाना कांड संख्या – 29/22 में पुलिस को तलाश थी.
Also Read: बिहार: शिक्षा विभाग में फिर चला के के पाठक का डंडा, एससीईआरटी निदेशक समेत कई कर्मियों पर गिरी गाज
छापामारी दल में शामिल सदस्य में ये अधिकारी थे शामिल
इन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार, इंस्पेक्टर ललन कुमार, एसटीएफ पटना से सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, उचकागांव थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, मनीष कुमार, उचकागांव थाना में तैनात सिपाही नीरज कुमार सिंह, मृंत्युजय कुमार, राजीव रंजन, तकनीकी शाखा से रवि शंकर सिंह, साकेत कुमार शामिल थे.