Loading election data...

बिहार: प्यार में बेवफाई किन्नर प्रिया को पड़ा भारी, प्रेमी ने बताया चाकू से गोदकर क्यों उतार दिया मौत के घाट..

Bihar Crime News: गोपालगंज में पिछले दिनों कोलकाता निवासी किन्नर प्रिया कुमारी को चाकू से गोदकर मारने के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. जिला पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने लायी है. एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 3, 2023 10:42 AM
an image

Bihar: गोपालगंज पुलिस ने थर्ड जेंडर प्रिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष सनसनी खुलासा किया है. युवक ने स्वीकार किया है कि प्रिया से उसका अंतरंग संबंध था. वो उससे कई वर्षों से प्यार करता था. लेकिन बेंगलुरु जाने के बाद प्रिया ने बेवफाई कर दूसरे से संबंध बना लिया. बेंगलुरु से लौटने के बाद धमकी भी देने लगी. उसके बाद हत्या का प्लान बनाकर मार डाला.

प्यार, इंकार और हत्या का कबूलनामा

गोपालगंज के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने पत्रकारों को बताया कि घटना के बाद से तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के माध्यम से कांड का उद्भेदन करते हुए कांड के मुख्य आरोपित भोरे थाना क्षेत्र के कावे गांव के रहने वाले हरेंद्र साह के पुत्र मनु कुमार साह को गिरफ्तार किया. उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा मृतक का मोबाइल एवं आधार कार्ड बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में मनु कुमार साह द्वारा घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी है. पूर्व से दोनों के बीच प्रेम संबंध था और बाद में इंकार करने पर घटना को अंजाम दिया.

गला रेत कर की थी प्रिया की हत्या

श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहां में ऑर्केस्ट्रा संचालक कोलकाता की रहने वाली प्रिया की हत्या 26 जुलाई को गला रेतकर कर दी गयी थी. दोपहर में करीब तीन बजे मकान मालिक संजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि किरायेदार के रूप में रहने वाली प्रिया कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. मिश्र बतराहा श्रीपुर जाने वाली सड़क पर अवस्थित जमुनीडीह में संजय सिंह के मकान से शव को बरामद किया था. श्रीपुर ओपी थाना कांड सं. 200 / 23 धारा 302/34 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. उसके बाद पुलिस ने छह दिनों की सघन जांच में कांड का उद्भेदन कर लिया.

Also Read: बिहार: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर मोतिहारी में केस दर्ज, बहन के ससुराल में गोलीबारी व रंगदारी मांगने का आरोप
पुलिस ने बरामद किया..

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए एक चाकू, एक बाइक, दो मोबाइल(मृतका व अभियुक्त का), दो आधार कार्ड जब्त किया है. मोबाइल के सीडीआर के आधार पर कांड में शामिल और लोगों की तलाश की जा रही है.

एसपी की जांच में मिले थे इनपुट

प्रिया हत्याकांड में पुलिस द्वारा खुलासा नहीं हो पाने का आरोप लगाते हुए 28 जुलाई को श्रीपुर ओपी में पहुंच कर बवाल किया गया था. बवाल के अगले दिन 29 जुलाई को पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस कप्तान को कुछ इनपुट मिले. उसके आधार पर एसआइटी कार्रवाई कर आरोपित तक पहुंच गयी.

थाने में बवाल करने पर थर्ड जेंडरों पर कांड दर्ज

श्रीपुर थाने में थर्ड जेंडरों के द्वारा बवाल कर तोड़फोड़ करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बवाल में शामिल थर्ड जेंडरों पर भी कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

छह दिनों में 23 ठिकानों पर छापेमारी के बाद हुआ खुलासा

एसपी ने एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. एसआइटी में श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजिद, श्रीपुर के दारोगा धीरज कुमार गुप्ता, परिक्ष्यमान सब इंस्पेक्टर फुलपरिया प्रिंस कुमार, श्रीपुर ओपी के अनिल राम, सिपाही राकेश कुमार, श्रीपुर ददन मांझी, रितेश कुमार, प्रभाकर कुमार, दीपक कुमार, गुड्डू यादव, हरिलाल चौधरी को शामिल किया गया था. पुलिस की टीम ने छह दिनों में 23 ठिकानों पर जांच की. उसके बाद कांड का खुलासा हो सका.

जमीन विवाद का हुआ था शक

बता दें कि कोलकाता की रहने वाली किन्नर 24 वर्षीय प्रिया कुमारी की हत्या बेरहमी से चाकू से गोदकर कर दी गयी थी. गोपालगंज में वो एक किराये के मकान में रहती थी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम बुलायी थी. शुरू में इस हत्याकांड मामले में जमीन खरीदने व रजिस्ट्री करने की एक जानकारी भी सामने आई थी. दरअसल किन्नर प्रिया एक जमीन रजिस्ट्री करवाने वाली थी और एक दो दिनों से इसे लेकर किसी से बात भी चल रही थी. लेकिन अचानक इसी दौरान उसकी हत्या हो जाती है. पुलिस ने इस एंगल पर भी अनुसंधान किया था.

Exit mobile version