15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में पकड़े गये दो लोग, जब्त कार से मिले 22.90 लाख कैश…

वाहन के अगले सीट के नीचे झोला में छिपाकर रखे गए 500 और 200 नोटों की बंडल रखे हुए थे. शराब के नशे में इतनी बड़ी रकम दोनों लोगों कहां से और किस काम के लिए लायी जा रही थी पुलिस इसकी जांच कर रही है.

बिहार के गोपालगंज के फुलवरिया थाने क्षेत्र में शराब के नशे में टल्ली दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी लग्जरी कार से 22 लाख 90 हजार रुपये बरामद किया है. शराब के नशे में टल्ली दोनों युवक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी राकेश तिवारी और बाल्मीकि कुमार के रूप में किया है.

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने को व्यवसायी बताया. दोनों ने कहा हम लोग राइस मिल चलाते हैं. यूपी में हम लोगों का राइस मिल है. वहां से ही हम लोग पैसा लेकर आ रहे थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में उत्पाद अधिनियत के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बरामद किये गये कैश की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना दे दी है. अब आयकर विभाग की टीम पूरे मामले की जांच करेगी.

इधर, पुलिस गिरफ्तार किये गये लोगों से थाने में पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि रूपी बगही गांव के पास पुलिस की ओर से वाहन जांच चल रही थी. पुलिस को देखकर एक कार चालक तेजी से वाहन चलाकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर जब कार की सघनता से तलाशी लिया तो वाहन के अगले सीट के नीचे झोला में छिपाकर रखे गए 500 और 200 नोटों की बंगड मिले.वहीं, इस पूरे मामले में वरीय अधिकारी जांच कर रहे हैं. शराब के नशे में इतनी बड़ी रकम कहां से और किस काम के लिए लायी जा रही थी. पुलिस कई बिंदु पर इस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें