23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj Upchunav में मतदान से पहले जमकर पिलाई शराब, फिर वोट नहीं दिया तो अधेड़ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Gopalganj Upchunav के बाद कई जगह मारपीट होने की घटनाएं सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चुनाव में मतदान करने के लिए एक पक्ष के द्वारा अधेड़ को जमकर शराब पिलायी गयी. जब व्यक्ति मतदान करने नहीं गया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद से इलाके में काफी तनाव फैला हुआ है.

Gopalganj Upchunav के बाद कई जगह मारपीट होने की घटनाएं सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चुनाव में मतदान करने के लिए एक पक्ष के द्वारा अधेड़ को जमकर शराब पिलायी गयी. जब व्यक्ति मतदान करने नहीं गया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद से इलाके में काफी तनाव फैला हुआ है.

बीजेपी को वोट देने का बनाया दवाब

गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आरोप लगाकर अधेड़ की बेरहमी से पिटाई की गयी. सड़क पर पिटाई करने के बाद दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के कवहीं गांव की है. मारपीट की इस घटना के बाद इलाके में दोनों पक्ष के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. जख्मी अधेड़ का नाम राम शंकर यादव है, जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पक्ष में वोट डालने का बनाया दबाव

पीड़ित का आरोप है कि गुरुवार के दिन मतदान था. वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने जब घर से निकला तो रामनाथ सोनी समेत चार लोग उसके पास पहुंच गए और बीजेपी को वोट देने का दबाव बनाने लगे. राम शंकर यादव ने जब इसका विरोध किया तो गाली-गलौज की गयी. इसके बाद चारों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित ने जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर आरोपी उसके घर तक पहुंच गए.

पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

राम शंकर यादव का आरोप है कि बेरहमी से पिटाई करने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. मतदान का समय खत्म होने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया, जिससे वह अपने वोट से वंचित रह गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है. पीड़ित का कहना है कि मामले में उचकागांव थाने में लिखित शिकायत दी गयी, लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें