टॉपर घोटाले को लेकर छात्रों ने जाम की सड़क

महुआ : इंटरमीडियट परीक्षा में हुए टॉपर घोटाला को लेकर एआइएसएफ के छात्रों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन करते हुए वाया नदी पुल को जाम कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिस कारण सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे संगठन के प्रखंड अध्यक्ष मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 3:39 AM

महुआ : इंटरमीडियट परीक्षा में हुए टॉपर घोटाला को लेकर एआइएसएफ के छात्रों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन करते हुए वाया नदी पुल को जाम कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिस कारण सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे संगठन के प्रखंड अध्यक्ष मो आशिफ आजिज, मो आतिक, पिंकी विप्लवी,रूबी कुमारी, प्रकाश कुमार, विश्वजीत, विजय, चंदन, मुन्ना, रवि, मो इरसाद आदि का कहना था कि जब शिक्षा मंत्री द्वारा गहन जांच-पड़ताल के बाद कदाचार मुक्त परीक्षा ली गयी,

तब इंटर आर्ट्स में टॉपर घोटाला कैसे हुआ.वहीं पूर्व जिला पार्षद सह वरिष्ठ कॉमरेड विश्वनाथ विप्लवी ने कहा कि एक तरफ विद्यालय में जहां कुव्यवस्था है, वहीं दूसरी ओर सरकार शिक्षा में सुधार की बातें कैसे कर रही है.आक्रोशित छात्रों ने इंटर की कॉपियों का पुनः मूल्यांकन कर रिजल्ट प्रकाशित किये जाने, शिक्षा मंत्री को हटाने तथा राज्य भर के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग की.

तकरीबन एक घंटे तक पुल जाम करने के बाद मौके पर पहुंची महुआ पुलिस को भी आक्रोशित छात्रों का आक्रोश सहना पड़ा. पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद छात्र शांत हुए तथा अपनी गिरफ्तारी देकर सड़क से हटे. तब जाकर बाजार की स्थिति सामान्य हुई.

Next Article

Exit mobile version