चार बाइक चोर हुए गिरफ्तार

महुआ : अनुमंडल मुख्यालय बाजार के गांधी चौक से बाइक चोरी करते पकड़े गये एक चोर की निशानदेही पर महुआ पुलिस ने जिले में पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.वहीं जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयीं आठ बाइकें भी बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 3:40 AM

महुआ : अनुमंडल मुख्यालय बाजार के गांधी चौक से बाइक चोरी करते पकड़े गये एक चोर की निशानदेही पर महुआ पुलिस ने जिले में पिछले कई महीनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.वहीं जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयीं आठ बाइकें भी बरामद की हैं, जिसकी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित एक होटल परिसर से बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ धुनाई करते हुए इसकी सूचना थाने को दी.सूचना मिलते ही महुआ थाने के एसआइ तरुण कुमार दलबल के साथ पहुंचे. एसआइ तरुण कुमार ने लोगों के चंगुल से बाइक चाेर को छुड़ा कर उसे थाने ले गये, जहां पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम विकास कुमार पिता रामबाबू राय इसी थाना क्षेत्र के माधोपुर परसौनिया का रहनेवाला बताया तथा कई राज भी उगले.

विकास द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने एक टीम गठित कर रात भर छापेमारी कर तीन अन्य शातिर चोरों को चोरी की सात बाइकों के साथ धर दबोचा. इनमें परसौनिया माधोपुर गांव का रंजन कुमार राय,कटहरा ओपी क्षेत्र के करहटीया गांव निवासी श्रवण कुमार तथा तिसीऔता थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी वकील राय शामिल हैं. बताया गया कि विकास जिले के बाइक चोर गिरोह का मास्टमाइंड है, जबकि श्रवण बाइक का लॉक और ताला तोड़ने में माहिर था.वहीं वकील चोरी का बाइक जमा करने का काम करता था, जिसे प्रति बाइक दो सौ रुपये दिये जाते थे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बाजार से बाइक चोरी करते पकड़ा गया विकास शातिर चोर है, जो जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में घटना का अंजाम देता था.जबकि श्रवण लॉक तोड़ने तो वकील बाइक छिपाने का काम करता था.पकड़े गये चारों चोरों के साथ सात चोरी की बाइकें बरामद की गयी हैं, जिसमें दो बाइकें इसी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थीं, जिनकी पहचान हो गयी है.
भागीरथ प्रसाद , थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version