साइकिल शो रूम में लगी भीषण आग

हादसा. आसपास के घरों को कराया खाली... गोपालगंज : शहर के स्टेशन रोड़ स्थित पटना साइकिल शो-रूम में सोमवार की शाम अचानक शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया. स्थित विस्फोटक देख पुलिस को एहतियात तौर पर साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 3:40 AM

हादसा. आसपास के घरों को कराया खाली

गोपालगंज : शहर के स्टेशन रोड़ स्थित पटना साइकिल शो-रूम में सोमवार की शाम अचानक शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया. स्थित विस्फोटक देख पुलिस को एहतियात तौर पर साइकिल गोदाम व शो-रूम के आसपास के मकानों को खाली कराना पड़ा. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ीं. देर शाम 8.30 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था. हादसे में करीब 40 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शो-रूम में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी.
आग लगने के बाद काफी देर बाद शो-रूम के कर्मियों को जानकारी हुई. तब तक प्लास्टिक, टायर, कार्टन आदि जलने से आग गोदाम की तरफ फैलने लगी. समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका.गोदाम में अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह से आग की लपटों से घिरा हुआ था, जिसके कारण अग्निशमन कर्मियों को भी आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने संकरी गली होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी होने की बात बतायी. अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा कि आग लगने के बाद गोदाम तक जाने के लिए रास्ता ही नहीं था. जिसके कारण आग की लपटें तेजी से बढ़ती गयीं.
लोगों को हटाती रही पुलिस : आग लगने की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आसपास के लोगों को आग से बचाव के लिए हटाती रही. शो-रूम व गोदाम से सटे मकान में बच्चों, महिलाओं को बाहर निकाल दिया गया. दमकल की गाड़ियां पहुंचने के बाद देर रात तक पुलिस को अलर्ट रहना पड़ा.