अनदेखी. कहीं सड़क पर तालाब, कहीं गड्ढे में सड़क
Advertisement
बारिश ने खोली गांव से शहर तक की व्यवस्था की पोल
अनदेखी. कहीं सड़क पर तालाब, कहीं गड्ढे में सड़क गोपालगंज : शहर के बंजारी मोड़ से बंजारी गांव तक जानेवाली सड़क पर इन दिनों दो फुट पानी जमा है. यह शहरी क्षेत्र है. तालाब बनी सड़क पर परिचालन पूरी तरह ठप है. व्यवस्था पर नजर डाली जाये तो विगत तीन वर्षों से इस सड़क की […]
गोपालगंज : शहर के बंजारी मोड़ से बंजारी गांव तक जानेवाली सड़क पर इन दिनों दो फुट पानी जमा है. यह शहरी क्षेत्र है. तालाब बनी सड़क पर परिचालन पूरी तरह ठप है. व्यवस्था पर नजर डाली जाये तो विगत तीन वर्षों से इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है. प्रतिदिन इस गांव के दो हजार से अधिक की आबादी जहां इस सड़क से गुजरती है, वहीं एक दर्जन से अधिक गांवों को भी यह सड़क शहर से जोड़ती है.
इस सड़क किनारे बसा है हरसन हॉस्पिटल जो ट्रामा सेंटर के नाम से प्रसिद्ध है. शहर में इलाज की सुविधा होते हुए भी घायल अन्यत्र जाने को विवश हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर इस बदहाली के लिए जिम्मेवार कौन है और इस समस्या से निजात कब मिलेगी ? सड़क की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो इस बरसात परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement