बिजली के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीणों का प्रदर्शन
बैकुंठपुर : सिरसा मानपुर बथानी टोला में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को उग्र हो कर कंपनी के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चंवर में लगे ट्रांसफाॅर्मर के समीप नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत पोल, […]
बैकुंठपुर : सिरसा मानपुर बथानी टोला में बिजली की आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को उग्र हो कर कंपनी के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चंवर में लगे ट्रांसफाॅर्मर के समीप नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत पोल, तार व ट्रांसफर्मर आदि महीनों पूर्व से लगाये गये हैं. कई ग्रामीणों के घरों में मीटर तक लगाये जा चुके हैं, लेकिन बिजली की सप्लाइ नहीं की गयी है.
ग्रामीणों का कहना था कि वे सभी बीपीएलधारी हैं. लगे ट्रांसफाॅर्मर में महीनों से पावर सप्लाइ आ रही है, तो आखिर किन परिस्थितियों में उनके घरों तक जानेवाली एलटी लाइन में सप्लाइ चालू नहीं की जा रही है. इस गांव में अतिपिछड़े और दलितों की संख्या सबसे अधिक है. मौके पर पहुंचे जिला पार्षद सुरेंद्र राय ने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं, बैकुंठपुर पावर सब स्टेशन के जेइ रविंद्रननाथ पांडेय ने बताया कि तार एवं ट्रांसफाॅर्मर चार्ज कर लिया गया है. उक्त गांव में शीघ्र ही बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. विरोध- प्रदर्शन करनेवाले ग्रामीणों में दूधनाथ साह, शिवनारायण नट, गणेश नट, बादशाह राम, गणेश राम, बैजनाथ साह, बद्री मियां, शर्मिला देवी, संजू देवी, दुलारी देवी व मो शहाबुद्दीन शामिल हैं.