किसे मिलेगा ताज, फैसला होगा आज
गोपालगंज : नगर का कौन होगा अध्यक्ष, किसके सर होगा उपाध्यक्ष का ताज, तमाम अटकलों और कयासों का पटाक्षेप चुनाव के साथ शुक्रवार को हो जायेगा. प्रशासन द्वारा नगर निकाय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां तैयारी पूरी कर ली गयी है, वहीं संभावित भी वोट के लिए जीतोड़ प्रयास कर रहे […]
गोपालगंज : नगर का कौन होगा अध्यक्ष, किसके सर होगा उपाध्यक्ष का ताज, तमाम अटकलों और कयासों का पटाक्षेप चुनाव के साथ शुक्रवार को हो जायेगा. प्रशासन द्वारा नगर निकाय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां तैयारी पूरी कर ली गयी है, वहीं संभावित भी वोट के लिए जीतोड़ प्रयास कर रहे हैं. एक तरफ चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए अंतिम प्रयास भी जारी है.
गोपालगंज नगर पर्षद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए 28 पार्षद जहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वहीं बरौली नगर पंचायत में 21, मीरगंज नपं में 16 और कटेया में 13 पार्षद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चारों नगर निकाय के लिए शुक्रवार को चुनाव होना है. नगर पर्षद गोपालगंज और नगर पंचायत बरौली के लिए गोपालगंज में जहां चुनाव होगा, वहीं मीरगंज और कटेया नगर पंचायत के लिए हथुआ में चुनाव होना है.