चुनाव के दौरान शहर में होती रही गश्त
समाहरणालय गेट पर होती रही आने-जाने वालों की जांच
गोपालगंज : नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर शहर में सुबह से ही कड़ी चौकसी थी. जिला मुख्यालय एवं हथुआ अनुमंडलीय मुख्यालय में बनाया गये 26 चेक पोस्टों से चुनाव पर नजर रखी गयी.
जबकि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व से ही शहर में पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की टीम गश्त करने लगी. शहर की कई चौक-चौराहों पर तो वाहन जांच का काम भी चलता रहा, ताकि चुनाव के दौरान शहर में असमाजिक तत्व प्रवेश नहीं करें. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इतना ही नहीं सुबह आठ बजे से ही समाहरणालय के प्रवेश द्वार पर तैनात मजिस्ट्रेट समाहरणालय में प्रवेश करने वाले एक-एक व्यक्ति की सघन तलाशी के बाद परिचय पत्र की जांच की जाती थी. चुनाव से संबंधित प्रतिनिधि या चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी.
चुनाव के दौरान प्रशासन के द्वारा पूर्ण रूप से गोपनीयता बरती जा रही थी ताकि चुनाव से संबंधित किसी तरह की अफवाह नहीं फैलने पाये. चुनाव संपन्न होने तक प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा पूर्ण रूप से गोपनीयता कायम रखी गयी. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीत-हार की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा की गयी. इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर गत 23 मई से चल रहे गतिरोध पर विराम लग गया.