शहर के शिवमंदिर से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया
गोपालगंज : शहर के जनता सिनेमा रोड स्थित शिव मंदिर में चोरी करने के दौरान एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ में जुट गयी है. पुलिस को संभावना है कि चोरों के एक बड़े रैकटे का खुलासा इसके जरिये हो सकता है. हालांकि पुलिस के […]
गोपालगंज : शहर के जनता सिनेमा रोड स्थित शिव मंदिर में चोरी करने के दौरान एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ में जुट गयी है.
पुलिस को संभावना है कि चोरों के एक बड़े रैकटे का खुलासा इसके जरिये हो सकता है.
हालांकि पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. कई लोग स्मैकिया बता रहे हैं, तो इस चोर को संगठित गिरोह का सदस्य बता रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि पूरे मामले में अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है.