कटेया में गर्भवती की पीट-पीट कर दी हत्या
कटेया : कटेया थाना क्षेत्र के तिवारी बेलहीं गांव में 22 वर्षीया गर्भवती को उसके पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. उसे गंभीर स्थिति में गोरखपुर भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चार लोगों को अभियुक्त बनाया […]
कटेया : कटेया थाना क्षेत्र के तिवारी बेलहीं गांव में 22 वर्षीया गर्भवती को उसके पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. उसे गंभीर स्थिति में गोरखपुर भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि तिवारी बेलहीं गांव निवासी नंदलाल राम के परिवार के कुछ बच्चे पड़ोसी बच्चों के साथ खेल रहे थे. खेल-खेल में बच्चों ने आपस में झगड़ा कर लिया.
इस झगड़े में पड़ोस के सुदामा राम के बच्चे भी शामिल थे. बच्चों के झगड़े को लेकर सुदामा राम, महंथी राम सहित चार लोग गुस्साये हुए नंदलाल के दरवाजे पर पहुंचे, जहां नंदलाल की पत्नी पूजा दरवाजे पर बैठी थी. पड़ोसी पूजा देवी को गाली देने लगे. वह कुछ समझ पाती कि तब तक उन लोगों ने पूजा पर हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. परिजन उसे निजी क्लिनिक ले गये, जहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखुपर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.